झारखंड शिक्षक स्थानांतरण नियमावली में शिक्षक संघ ने दिए कई आवश्यक सुधार के सुझाव, ये प्रावधान करने के बाद ही प्रक्रिया शुरू करने की कही बात

News Aroma Media
3 Min Read

रांची: झारखंड शिक्षक स्थानांतरण नियमावली में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने कई आवश्यक सुधार करने के सुझाव दिए हैं।

साथ ही कहा गया है कि ये आवश्यक प्रावधान किए जाने के बाद ही स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू की जाए। दरअसल, पिछले दिनों राज्य के प्रारंभिक शिक्षकों के अंतरजिला और जिलांतर्गत स्थानांतरण से संबंधित नीतियों और प्रक्रियाओं पर प्राथमिक शिक्षा निदेशालय के सभागार में विस्तृत विचार-विमर्श हुआ।

इसमें शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया को वेब पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन करने की प्रक्रिया को प्रदर्शित कर दिखाया गया और इसमें सुधार के लिए आवश्यक सुझाव भी मांगे गए थे।

Fact check: have teacher numbers declined under the SNP government?

विभाग की ओर से आहूत इस बैठक में निदेशक प्राथमिक शिक्षक भुवनेश प्रताप सिंह, संयुक्त सचिव गरिमा सिंह, शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार, दीपक कुमार, अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष बृजेन्द्र चौबे, महासचिव राम मूर्ति ठाकुर, मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद, हरे कृष्णा चौधरी, संतोष कुमार, सलीम सहाय तिग्गा, अमित कुमार, संजय कंडोला, प्रकाशचंद्र दास समेत अन्य शिक्षक प्रतिनिधि मौजूद थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

उच्चाधिकारियों ने दिए विचार पर विमर्श के संकेत

शिक्षक स्थानांतरण नियमावली 2019 के प्रावधानों के आलोक में तैयार इस पोर्टल में कई आवश्यक सुधार करने का प्रस्ताव अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की तरफ से रखा गया।

विशेषकर अंतरजिला स्थानांतरण को अधिक से अधिक इच्छुक शिक्षकों के लिए उपयोगी बनाने की बात को रखते हुए संघ की ओर से कहा गया कि नियुक्ति के समय अपने गृह जिला से दूर पदस्थापित शिक्षकों को एक बार गृह जिले में स्थानांतरित होकर पदस्थापन का अवसर मिले।

इसकी नियमावली में आवश्यक प्रावधान करने के बाद ही इस स्थानांतरण की प्रक्रिया को शुरू किया जाए।

उच्चाधिकारियों ने विचारार्थ स्वीकार करते हुए कहा कि इस पर फिर विस्तृत रूप से विचार किया जाएगा।

प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति की ओर आकृष्ट कराया ध्यान

संघ ने दिव्यांग, महिलाओं और गंभीर बीमारी से ग्रसित शिक्षकों को विशेष रूप से सुविधा देने की बात रखी।

Teacher tenure rules are in state of flux across the nation | PBS NewsHour

इसके साथ ही तत्काल ऑनलाइन स्थानांतरण के लिए बनी पोर्टल का कुछ जिलों में मॉक टेस्ट कर ये देखा जाएगा कि पोर्टल से ऐसी कार्रवाई करने में क्या.क्या दिक्कतें आ सकती हैं।

इसके साथ ही शिक्षकों की प्रोन्नत्ति में आ रही बाधाओं को दूर करके कार्मिक विभाग के स्थापित नियमों के आलोक में सभी जिलों में स्नातक प्रशिक्षित और प्रधानाध्यपक के पदों पर प्रोन्नत्ति के कार्य को पूरा करने की ओर संघ ने विभागीय अधिकारियों का ध्यानाकृष्ट कराया।

इस पर निदेशक प्राथमिक शिक्षा ने कहा कि सरकार स्तर से प्रोन्नत्ति पर लगी रोक हटने के साथ ही प्रोन्नत्ति के कार्य को प्रारंभ कर दिया जाएगा। इसके साथ ही अन्य बाधाओं का समाधान निकालने का भी प्रयास होगा।

Share This Article