झारखंड में सरकारी स्कूल टीचर व प्रिंसिपल के पदों पर बंपर वैकेंसी, B.Ed., TET, CTET पास सहित ये सब भी कर सकेंगे आवेदन

News Aroma Media

नई दिल्ली/रांची: झारखंड सहित देश में सरकारी स्कूल टीचर से लेकर प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल तक के हजारों पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं।

भारत सरकार ने यह बंपर वैकेंसी निकाली है। इन पदों पर सैलरी भी बेहतरीन दी जाएगी।

इस सरकारी भर्ती के लिए आवेदन की तारीख पहले 30 अप्रैल 2021 थी। लेकिन अब इसे बढ़ाकर 31 मई 2021 कर दिया गया है। वैकेंसी की डीटेल इस खबर में आगे दी गई है।

एकलव्य मॉडल रेज़ीडेंशियल स्कूल्स (EMRS) में टीचिंग स्टाफ वैकेंसी 2021 (Teacher Recruitment 2021) के तहत देश के 17 राज्य में शिक्षक भर्ती की जाने वाली है।

कुल कितने पद

प्रिंसिपल – 175 पद

वाइस प्रिंसिपल – 116 पद

पीजीटी – 1244 पद

टीजीटी – 1944 पद

कुल पदों की संख्या – 3479

कितनी होगी सैलरी

प्रिंसिपल – 78,800 से 2,09,200 रुपये प्रतिमाह पे-स्केल (लेवल-12) के अनुसार

वाइस प्रिंसिपल – 56,100 से 1,77,500 रुपये प्रतिमाह पे-स्केल (लेवल-10) के अनुसार

पीजीटी – 47,600 से 1,51,100 रुपये प्रतिमाह पे-स्केल (लेवल-8) के अनुसार

टीजीटी – 44,900 से 1,42,400 रुपये प्रतिमाह पे-स्केल (लेवल-7) के अनुसार

272 Parent Teacher Association Stock Photos, Pictures & Royalty-Free Images - iStock

क्या चाहिए योग्यता

प्रिंसिपल – मान्यता प्राप्त विवि से मास्टर डिग्री, बीएड डिग्री और टीचिंग का 10 साल का अनुभव। उम्र सीमा 50 वर्ष तक।

वाइस प्रिंसिपल – मान्यता प्राप्त विवि से मास्टर डिग्री, बीएड डिग्री और टीचिंग का 03 साल का अनुभव। उम्र सीमा 45 वर्ष तक।

पीजीटी – मान्यता प्राप्त विवि से संबंधित विषय में मास्टर डिग्री या NCERT रीजनल कॉलेज से दो साल का इंटीग्रेटेड पीजी कोर्स, बीएड या समतुल्य डिग्री। उम्र सीमा 40 वर्ष तक।

टीजीटी – मान्यता प्राप्त विवि से संबंधित विषय में ग्रेजुएशन डिग्री या NCERT रीजनल कॉलेज से चार साल का इंटीग्रेटेड डिग्री कोर्स, बीएड या समतुल्य डिग्री।

शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) या सीटीईटी (CTET) पास। उम्र सीमा 35 वर्ष तक।

कहां कितने पदों पर होगी भर्ती

राज्य प्रिंसिपल वाइस प्रिंसिपल पीजीटी     टीजीटी    
आंध्र प्रदेश 14 6 0 97
छत्तीसगढ़ 37 19 135 323
गुजरात 17 2 24 118
हिमाचल प्रदेश 1 0 6 1
झारखंड 8 8 132 60
जम्मू-कश्मीर 2 0 0 12
मध्यप्रदेश 32 32 625 590
महाराष्ट्र 16 8 28 164
मणिपुर 0 2 8 20
मिजोरम 0 3 2 5
ओडिशा 15 11 12 106
राजस्थान 16 11 102 187
सिक्किम 2 2 17 23
तेलंगाना 11 6 77 168
त्रिपुरा 1 3 36 18
उत्तर प्रदेश 2 2 37 38
उत्तराखंड 1 1 3 4

 

कैसे करें अप्लाई

इस वैकेंसी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट tribal.nic.in या नेशनल टेस्टिंग एजेंसी रिक्रूटमेंट (NTA Recruitment) की वेबसाइट recruitment.nta.ac.in के जरिये ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

आप नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने की अंतिम तारीख 31 मई 2021 है।

कैसे होगा सेलेक्शन

कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर ये भर्तियां की जाएंगी। इस परीक्षा का आयोजन एनटीए करेगी। परीक्षा फिलहाल स्थगित कर दी गई है। इसकी नई तारीख बाद में घोषित की जाएगी।

आवेदन शुल्क

प्रिंसिपल व वाइस प्रिंसिपल के लिए 2000 रुपये। पीजीटी, टीजीटी के लिए 1500 रुपये। एससी, एसटी व दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।