Shivnarayan Marwari Girls Plus Two University: शिक्षिका (Teacher) की ओर से दुर्व्यवहार का आरोप लगाए जाने के बाद अब शिवनारायण मारवाड़ी बालिका प्लस +2 (Shivnarayan Marwari Girls Plus Two) उवि के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रियरंजन ने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को अपना पक्ष भेजा है। शिक्षिका के आरोप के बाद DEO कार्यालय में प्रधानाध्यापक को शो कोड भेजा था।
DEO विनय कुमार ने बताया कि प्रधानाध्यापक के जवाब के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
शिक्षिका ने DEO कहा था कि कि 9 मार्च को प्रभारी प्रधानाध्यापक ने मूल्यांकन के नाम पर उन्हें बुलाया और दुव्यवहार (Abuse) करने लगे। इससे वह मानसिक रूप से आहत हुईं।
शिक्षिका का आरोप है कि प्रभारी प्रधानाध्यापक इससे पूर्व भी दुर्व्यवहार करते रहे हैं।