बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करने पर ही कोल्हान यूनिवर्सिटी के शिक्षक और अन्य कर्मियों को मिलेगा वेतन, सभी कालेजों को…

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. पीके पानी ने कहा कि लगातार उपस्थिति को लेकर खानापूर्ति की शिकायत मिल रही थी।

News Update
1 Min Read

चाईबासा: कोल्हान यूनिवर्सिटी (KU) के शिक्षकों और अन्य कर्मियों को यदि वेतन लेना है तो उन्हें प्रतिदिन बायोमेट्रिक (Biometric) उपस्थिति दर्ज करनी होगी।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने इससे संबंधित नोटिफिकेशन (Notification) जारी किया है। संबंधित सभी कालेजों को नोटिफिकेशन भेजा जा चुका है।

यह स्पष्ट किया गया है कि कॉलेज को हल माह वेतन भुगतान (Salary Payment) की रिपोर्ट भेजने के साथ ही सभी कर्मचारी व शिक्षकों की बायोमेट्रिक उपस्थिति संबंधित प्रिंट निकाल कर हार्ड कॉपी विश्वविद्यालय (University) को भेजना होगा।

1 अप्रैल से लागू है यह सिस्टम

University ने सभी कॉलेजों को 1 अप्रैल से अनिवार्य रूप से बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज (Register Biometric Attendance) करने का आदेश दिया है।

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. पीके पानी ने कहा कि लगातार उपस्थिति को लेकर खानापूर्ति की शिकायत मिल रही थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसी वजह से बायोमेट्रिक उपस्थिति का सिस्टम लागू किया गया है।

PG Department में भी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी बायोमेट्रिक सिस्टम से ही अपनी उपस्थिति दर्ज (Record Attendance) करेंगे।

जिसके बाद ही उनका भुगतान होगा.

TAGGED:
Share This Article