गिरिडीह में फंदे से लटका मिला शिक्षक का शव

वह जिले के बिरनी थाना इलाके के भरकट्टा गांव के रहने वाले थे। बतौर सरकारी शिक्षक गांवा थाना इलाके के जमडार हाई स्कूल में पढ़ाते थे। बलहारा गांव स्थित एक मकान में वह किराएदार के रूप में रहते थे

News Desk
1 Min Read

गिरिडीह: जिले के घोड़थंबा थाना (Ghodthamba Police Station) क्षेत्र के बलहारा गांव (Balhara Village) में बुधवार को एक शिक्षक (Teacher) का शव फंदे से लटका मिला है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मृतक की पहचान 38 वर्षीय शिक्षक विनोद साव के रूप में हुई

घोड़थंबा OP प्रभारी प्रेम कुमार ने कहा कि मामला हत्या से जुड़ा है या सुसाइड से, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कहा जा सकता है। मृतक की पहचान 38 वर्षीय शिक्षक विनोद साव के रूप में हुई है।

वह जिले के बिरनी थाना इलाके के भरकट्टा गांव के रहने वाले थे। बतौर सरकारी शिक्षक गांवा थाना इलाके के जमडार हाई स्कूल में पढ़ाते थे। बलहारा गांव स्थित एक मकान में वह किराएदार के रूप में रहते थे।

TAGGED:
Share This Article