झारखंड में यहां समय पर नहीं आते शिक्षक, नाराज छात्रों ने उठाया ये क़दम

Central Desk

खूंटी: बिरसा कॉलजे के शिक्षकों के रवैये से नाराज छात्रों ने मंगलवार को कॉलेज में ताला जड़ दिया। छात्रों का आरोप है कि शिक्षक समय पर कॉलेज नहीं आते और देर से आने के बावजूद तुरंत घर चले जाते हैं। इसके कारण पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है।

देर से आने के बावजूद तुरंत चले जाते हैं घर

उल्लेखनीय है कि अभी कॉलेज में नामांकन और परीक्षा फॉर्म भरने का कार्य चल रहा है। इसमें शिक्षकों से फॉर्म को वेरिफाई कराना आवश्यक है।

शिक्षकों के समय पर उपलब्ध नहीं होने के कारण दूर-दराज के छात्रों को निराश होकर कॉलेज से लौटना पड़ता है।

तालाबंदी की सूचना पाकर खूंटी सीओ, जिला शिक्षा पदाधिकारी और थाना प्रभारी छात्रों को मनाने पहुंचे। उन्होंने प्राचार्या से बात कर समाधान का भरोसा दिया।

छात्रों को आश्वस्त किया गया कि सभी शिक्षक समय से कॉलेज आएंगे और निर्धारित समय तक रहेंगे। परीक्षा फार्म के सत्यापन के लिए निश्चित कार्यालय बनाया गया। मौके विद्यार्थियों की अन्य समस्याओं को लेकर भी बातचीत की गयी।

तालाबंदी में छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष अमित कुमार महतो, कमलेश महतो, विवेक, विशाल, महेश आदि शामिल थे।