गुमला में आत्महत्या करने वाली शिक्षिका का पति गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

News Desk
1 Min Read
#image_title

गुमला: ज़िले के बसिया थाना (Basia Police Station) इलाके के कलिगा में हुए चर्चित शिक्षिका प्रतिमा देवी आत्महत्या (Suicide) मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतका के पति राहुल साहु को गिरफ्तार (Arrest) कर गुरुवार को जेल भेज दिया।

प्रतिमा देवी (Pratima Devi) द्वारा आत्महत्या किए जाने के बाद उसकी मां सोहबती देवी ने बसिया थाने में आवेदन देकर ससुराल वालों पर बेटी को मारकर कर आत्महत्या का नाम दिए जाने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई थी।

शिक्षिका की माँ ने कराया मामला दर्ज

इस मामले में मृतका के पति,सास,ससुर,देवर,ननद एवं ननदोई को आरोपी बनाया गया है। जिस पर बसिया पुलिस ने शिक्षिका (Teacher) के पति राहुल साहू को गिरफ्तार कर लिया।

बुधवार को प्रतिमा के मायके वालों ने शव को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के बाद अंतिम संस्कार के लिए ससुराल लाया गया था।

ससुराल में ताला लटका देख कर मायके से आये रिश्तेदारों (Relatives) ने हंगामा शुरू कर दिया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

जानकारी के मुताबिक हाई स्कूल बसिया की कम्प्यूटर शिक्षिका प्रतिमा के मंगलवार को फांसी लगाकर Suicide कर लिए जाने के बाद उसकी मां ने बसिया थाने को एक आवेदन देकर प्रतिमा के पति राहुल साहु,ससुर ,सास ,देवर,ननद पर मामला दर्ज करायी थी।

TAGGED:
Share This Article