Whatsapp पर नहीं स्वीकार किए जाएंगे शिक्षकों की छुट्टी के आवेदन, विभाग ने…

इससे स्कूलों में निरीक्षण करने जाने वाले पदाधिकारी यह देख सकेंगे कि आवेदन किस तारीख को दिया गया है। और वह आवेदन किस तिथि को स्वीकृत किया गया है

News Aroma Media
1 Min Read

Teachers Leave Application: Whatsapp  पर शिक्षकों की छुट्टी के आवेदन (Teachers leave application) स्वीकार नहीं किये जाएंगे। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि शिक्षकों को आवेदन भौतिक रूप से स्कूल में पहुंचाना होगा।

इससे स्कूलों में निरीक्षण करने जाने वाले पदाधिकारी यह देख सकेंगे कि आवेदन किस तारीख को दिया गया है। और वह आवेदन किस तिथि को स्वीकृत किया गया है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने इसको लेकर सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखा है।

40 हजार स्कूलों का प्रतिदिन हो रहा है निरीक्षण

जिलाधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिया है कि वह जिला शिक्षा पदाधिकारियों को सूचित करें कि किसी भी शिक्षक, कर्मचारी और पदाधिकारी का आवेदन वाट्सएप पर नहीं लिया करें। एक जुलाई से स्कूलों का निरीक्षण किया जा रहा है, इसके बेहतर परिणाम आए हैं।

शिक्षकों की उपस्थिति बढ़ी है और समय से स्कूल खुल रहे हैं। 40 हजार स्कूलों का प्रतिदिन निरीक्षण (Inspection) हो रहा है। इस दौरान यह बात सामने आई है कि Whatsapp  पर आवेदन देकर शिक्षक छुट्टी पर चले जाते हैं। अब ऐसा नहीं चलेगा।

Share This Article