पटना: Bihar में नई शिक्षक नियमावली (New Teacher Manual) के विरोध में टीचर्स आंदोलन (Teachers Movement) पर उतरने वाले हैं।
इससे पहले ही नीतीश सरकार सतर्क हो गई है। शिक्षक नियोजन नियमावली (Teacher Employment Manual) का विरोध करना शिक्षकों को भारी पड़ सकता है।
धरना-प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को चेतावनी
नीतीश सरकार (Nitish Government) ने नई नियमावली के खिलाफ धरना-प्रदर्शन (Demonstration) करने वाले शिक्षकों को चेतावनी दी है।
अगर कोई भी शिक्षक आने वाले दिनों में नई नियुक्ति नियमावली का विरोध करता है तो उसके खिलाफ तुरंत अनुशासनात्मक कार्रवाई (Disciplinary Action) की जाएगी।
राज्य शिक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में सभी जिलों को निर्देश दे दिए गए हैं।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को लिखा पत्र
शिक्षा विभाग (Education Department) के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने मंगलवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखा।
इसमें उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों और सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए पता चला है कि स्थानीय निकाय के शिक्षक नई नियुक्ति नियमावली के विरोध में धरना प्रदर्शन करेंगे।
ऐसे में यह सुनिश्चित किया जाए कि अगर कोई भी शिक्षक या सरकारी कर्मी नियुक्ति नियमावली (Teacher or Government Employee Appointment Rules) के विरोध में किसी भी तरह का धरना-प्रदर्शन या सरकार विरोधी कार्यक्रम में हिस्सा लेते हैं, तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए।
नीतीश कैबिनेट की बैठक में शिक्षक नियोजन की नई नियमावली को मिली थी मंजूरी
गौरतलब है कि पिछले दिनों नीतीश कैबिनेट की बैठक (Nitish Cabinet Meeting) में शिक्षक नियोजन की नई नियमावली को मंजूरी मिली थी। इसमें शिक्षक बहाली के नियमों में बदलाव किया गया।
इसके तहत अब शिक्षकों (Teachers) की नियुक्ति स्थानीय स्तर पर नहीं बल्कि राज्य स्तर पर होगी। इसके बाद से ही पहले से नियोजित शिक्षकों ने इसका विरोध शुरू कर दिया।
उनका कहना है कि जब वे पहले ही परीक्षा पास कर चुके हैं, तो फिर से एग्जाम क्यों देंगे। शिक्षक कई बार नीतीश सरकार से इस नियमावली को वापस लेने की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दे चुके हैं।