बिहार में प्रमाणपत्र नहीं देने वाले शिक्षक होंगे बर्खास्त, वेतनमान की भी होगी वसूली

Central Desk
1 Min Read

पटना : शिक्षा विभाग के निगरानी जांच में जिन 54 हजार शिक्षकों के प्रमाणपत्र नहीं मिले हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी है।

ऐसे शिक्षकों को अंतिम मौका देते हुए शिक्षा विभाग ने निगरानी जांच के लिए शैक्षणिक प्रमाणपत्र, अंक पत्र एवं नियोजन पत्र की प्रति उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

इसके लिए विभाग की ओर से वेब पोर्टल उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रमाणपत्रों को अपलोड करने के लिए भी जल्द समय सीमा तय होगी।

जो शिक्षक पोर्टल पर अपना प्रमाण पत्र अपलोड नहीं करेंगे, उनके बारे में माना जाएगा कि नियुक्ति की वैधता के बारे में उन्हें कुछ नहीं कहना। ऐसे में उनकी नियुक्ति को अवैध मानकर उन्हें बर्खास्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

वहीं दोषी नियोजन इकाइयों पर भी प्राथमिकी दर्ज होगी। प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ. रणजीत कुमार सिंह के मुताबिक 2006 से 2015 के बीच नियुक्त किए गए जिन शिक्षकों के नियोजन फोल्डर निगरानी जांच में नहीं मिले हैं, उनकी रिपोर्ट सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से मांगी गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

संबंधित शिक्षक से स्पष्टीकरण पूछकर उनकी सेवा समाप्त की जाएगी। बर्खास्त शिक्षकों से वेतनमान के रूप में भुगतान की गई राशि की वसूली भी की जाएगी।

Share This Article