Fast Bowler Mohammed Shami : भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने कहा है कि मैं इंडियन मुस्लिम हूं, जहां इबादत करनी होगी करूंगा। दरअसल एक TV चैनल के प्रोग्राम में शमी ने अपने मैच के दौरान एक वीडियो वायरल होने के जवाब में ऐसा कहा।
गौरतलब है कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी जहां शुरुआती 4 मैचों में खेल नहीं पाए वहीं जब उन्हें मौका मिला तो उन्होंने टूर्नामेंट को अपने नाम कर लिया और ताबड़तोड़ गेंदबाजी कर शमी ने कई रिकार्ड अपने नाम बनाए। 7 मुकाबलों में शमी ने 5.26 की औसत से सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए थे।
इसी दौरान श्रीलंका के खिलाफ एक मुकाबले में शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी की और उस मैच का एक वीडियो काफी वायरल हुआ, जिसमें शमी 5 विकेट लेने के बाद जमीन पर झुके थे।
मैं इंडियन हूं तो गर्व से कहता हूं कि हां मैं इंडियन हूं….
इस पर पाकिस्तानी लोगों ने सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया था और कहा था कि शमी इंडियन मुस्लिम (Indian Muslim) है, सजदा करना चाहता है, लेकिन एकदम डर गया और इंडिया में घबरा कर ये नहीं कर पाया। इस पर अब शमी ने खुलकर अपनी बात रखी।
शमी ने कहा कि मैं गर्व से कहता हूं कि मुस्लिम हूं, जहां इबादत करनी होगी करूंगा, कौन रोकेगा। इतना ही नहीं शमी ने पाकिस्तानियों को चुगलखोर तक कह दिया है। शमी ने कहा कि मैं इंडियन हूं तो गर्व से कहता हूं कि हां मैं इंडियन (Indian) हूं, इसमें क्या दिक्कत है। अगर मुझे कोई दिक्कत होती तो भाई मुझे यहां इंडिया में रहना ही नहीं चाहिए था।
अगर मुझे मेरा सजदा करने के लिए किसी की परमिशन की जरूरत पड़ती तो मैं रहूंगा ही क्यों यहां पर। Video पर शमी ने कहा, वो छठा ओवर था और 3 तो आउट हो ही चुके थे।
यहां से मेरे दिमाग में था कि अगले 3-4 ओवर में 5 विकेट लेकर आउं। तब मैं फुल Effort 200 प्रतिशत से डाल रहा था और मैं थक चुका था। जब मैंने 5 विकेट लिए तो घुटनों पर बैठा था। लोगों ने उसे शेयर कर के उसका मजाक बना डाला।