Team India Jersey for T20 World Cup 2024 : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को BCCI सचिव जय शाह (Jai Shah) के साथ भारत की नई टी20 किट का अनावरण करते देखा गया।
BCCI ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसके लिए एक वीडियो अपलोड किया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) Narendra Modi Stadium में जय शाह के साथ भारत की टी20 जर्सी और अभ्यास किट पकड़े हुए हैं।
भारतीय टीम आगामी ICC पुरुष टी20 विश्व कप 2024 में यही किट पहने नजर आएगी। इसके साथ ही टीम इंडिया के खिलाड़ियों को वाइट कलर की एक टी-शर्ट भी मिलेगी।
It is time to welcome our team in new colors.
Presenting the new T20I #TeamIndia Jersey with our Honorary Secretary @JayShah, Captain @ImRo45 and official Kit Partner @adidas. pic.twitter.com/LKw4sFtZeR
— BCCI (@BCCI) May 13, 2024