एंटवर्प: भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कोच ग्राहम रीड ने कहा है कि वह यूरोप दौरे पर टीम के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं।
भारतीय पुरुष हॉकी टीम का कोरोना के बाद यह पहला अंतरराष्ट्रीय दौरा था।
भारत ने यूरोप दौरे के चार मैचों में पहले मुकाबले में जर्मनी को 6-1 से हराया और दूसरा मुकाबला 1-1 से ड्रॉ कराया।
ग्रेट ब्रिटेन के साथ पहला मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा जबकि दूसरे मैच में टीम ने ब्रिटेन को 3-2 से हराया।
रीड ने कहा, मैं टीम के प्रदर्शन से खुश हूं।
अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के दोबारा शुरु होने से मुझे काफी खुशी हुई है। यह काफी जरूरी था।
रीड ने कहा कि इस साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक को देखते हए इस दौरे का अनुभव काफी अहम है।
उन्होंने कहा, यहां से हम बेंगलुरु जाएंगे जहां अर्जेटीना में एफआईएच प्रो लीग के मैचों से पहले कुछ दिन ट्रेनिंग करेंगे।
टोक्यो ओलंपिक को देखते हुए अगले कुछ महीने काफी व्यस्त होने वाले हैं।
रीड ने कहा, जर्मनी के खिलाफ हमारा प्रदर्शन मिलाजुला रहा।
लेकिन जर्मनी को 6-1 से हराना सुखद था। हमने जर्मनी को हैरत में डाला और अवसर का अच्छा फायदा उठाया।
लेकिन हमें ज्यादा से ज्यादा पेनल्टी कार्नर को गोल के अवसर में बदलना होगा।
उन्होंने कहा, जर्मनी के खिलाफ दूसरे मैच में हमने अच्छे डिफेंस का प्रदर्शन किया।
ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ पहला मुकाबला ठीक था लेकिन दूसरा मैच शानदार था। इस मुकाबले में अंतिम मिनट में गोल करना काफी महत्वपूर्ण रहा।