Kids Smart Watch: अगर आप बच्चों को फोन नहीं देना चाहते लेकिन उनके बाहर जाने पर टच में रहना चाहते हैं तो उनके लिए स्मार्ट वॉच खरीद सकते हैं.
इन वॉच में कॉल और Tracking के फीचर है जिससे बच्चे से कनेक्ट रह सकते हैं. कई Stylish और आकर्षक डिजाइन में मिल रही हैं। जो बच्चों को काफी पसंद आ सकती हैं।
ये स्मार्टवॉच कई लेटेस्ट और कमाल के फीचर्स से लैस हैं। ये स्मार्टवॉच काफी स्लिम और स्लीक हैं। इन लिस्ट में आपको कैमरा वाली वॉच भी दी जा रही है। जिससे आप विजुअल भी कैप्चर कर सकते हैं। इन वॉच में स्पोर्ट्स मोड भी दिए गए हैं।
Amazon Offers on Kids Smartwatches
Noise Explorer Kids
नॉइस ने इस Smartwatch को खासतौर पर बच्चों के लिए तैयार किया है। इसमें वीडियो-ऑडियो कॉलिंग के लिए 2MP के कैमरे के साथ माइक्रोफोन दिया गया है।
इसमें 4G/3G/2G नेटवर्क की सुविधा मिलती है। इसमें सेफजोन अलर्ट और स्कूल मोड भी मिलता है, जिससे बच्चों को ट्रैक किया जा सकता है।
इसके अलावा, स्मार्टवॉच में Habit रिमाइंडर भी दिया गया है। इसकी कीमत 5,499 रुपये है। इसे 267 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीदा जा सकता है। इस पर Axis बैंक की ओर से 1250 रुपये की छूट भी मिल रही है।
sekyo Carepal Pro 4G LTE
यह स्मार्टवॉच GPS और सिम कनेक्टिविटी के साथ आती है। यानी कि यूजर्स इस वॉच में अलग से सिम लगा सकते हैं। इसमें कैमरा भी लगा है। इसकी मदद से वीडियो कॉलिंग की जा सकती है।
आपातकालीन स्थिति के लिए SOS अलर्ट बटन मिलता है, जिसे प्रेस करने पर सीधा Call Parents को लग जाता है। इसके अलावा, Smartwatch 7 एजुकेशन गेम भी दिए गए हैं। इसमें 700mAh की बैटरी मिलती है।
इस वॉच को अमेजन इंडिया से 4,780 रुपये में खरीदा जा सकता है। Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 1250 और 50 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही, वॉच पर 232 रुपये की EMI भी मिल रही है।
IMOO Watch Phone Z1
IMOO Watch Phone Z1 वॉच में 2MP का कैमरा लगा है। इसके जरिए ऑडियो और वीडियो कॉल की जा सकती है। इसमें सिम भी लगाई जा सकती है। इस वॉच में GPS भी लगा है, जिससे आप अपने बच्चे की लोकेशन देख सकते हैं।
अब फीचर्स पर नजर डालें, तो स्मार्टवॉच में क्लास मोड और Stranger Rejection मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसकी बैटरी फुल चार्ज में 2 से 3 दिन तक चलती है।
इस Smartwatch की कीमत 7,990 रुपये है। BOB के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस वॉच पर 387 रुपये की EMI मिल रही है।