Online Ticket Booking in Railway: रेल यात्रियों की सुविधा के लिए इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने बड़ा कदम उठाया है। रेलवे के तकनीकी विंग ने अपने सॉफ्टवेयर (Software) को Update किया है।
अब ऑनलाइन 29000 टिकट प्रति मिनट बन सकेंगे। अभी तक 22000 टिकट ही बन रहे थे। तकनीकी विंग लगातार इसमें सुधार कर रहा है। जल्द ही 32000 टिकट पर मिनट बनाने के लिए तकनीकी अपग्रेड की जा रही है।
कभी-कभी सरवर में काफी टाइम लग जाता था
आज के समय में देखा जाए तो ऑनलाइन टिकट (Online Ticket) की मांग तेजी के साथ बढ़ती जा रही है। जिसके कारण कभी-कभी सरवर में काफी टाइम लग जाता था।
Online Ticket के दौरान अचानक रुक जाना, पेमेंट गेटवे से राशि कट जाने के बाद भी टिकट का न मिलाना, Internet Connection स्लो होने पर Details गायब हो जाना तथा Software के बीच में रुक जाने के कारण यात्रियों को जो परेशानी होती थी। अब वह परेशानी नहीं होगी।
रेलवे ने सभी पेमेंट गेटवे को अपनी टिकटिंग से लिंक कर दिया
रेलवे ने सभी पेमेंट गेटवे को अपनी टिकटिंग से लिंक कर दिया है। अब किसी भी गेटवे से रेलवे की Online Ticket का भुगतान किया जा सकता है। देश में बनने वाली लगभग 78 फ़ीसदी रिजर्व रेल के टिकट nline Platform से बनती हैं।
ऑनलाइन टिकट की मांग बढ़ने की रफ्तार के साथ ही, तकरीकी के माध्यम से उसे Update किया जा रहा है। रेल यात्रियों की परेशानी दूर हो, इसके लिए रेलवे बड़ा काम कर रहा है।