Techno Spark 6 Go भारत में हुआ लॉन्च, 40 दिन बैटरी चलने का दावा

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: बजट स्मार्टफोन यानी 10 हजार रुपये से कम के रेंज में धांसू मोबाइल बनाने वाली चीन की कंपनी टेक्नो ने भारत में नया फोन टेक्नो स्पार्क 6 गो लॉन्च कर दिया है, जिसके 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 8,699 रुपये है।

इस फोन को आप फिलहाल इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहर 200 रुपये की छूट के साथ 8,499 रुपये में खरीद सकते हैं।

टेक्नो स्मार्क 6 गो Techno Spark 6 Go के बारे में कंपनी का दावा है कि इसका स्टैंडबाई टाइम 40 दिन तक का है और इसे सिंगल चार्ज में 54 घंटे तक बात कर सकते हैं।

टेक्नो स्पार्क 6 गो की फ्लिपकार्ट पर 25 दिसंबर को दोपहर 12 बजे पहली सेल शुरू होगी। वहीं 7 जनवरी से इस फोन को ऑफलाइन स्टोर से भी खरीद सकेंगे।

टेक्नो स्पार्क 6 गो को लॉन्च कर टेक्नो ने सैमसंग गैलैक्सी एमओ1एस, रेडमी 9आई और रीअलमी सी3 जैसे धांसू बजट स्मार्टफोन्स के साथ ही अन्य कई कंपनियों के बजट मोबाइल की बिक्री प्रभावित करने की कोशिश की है।

- Advertisement -
sikkim-ad

Tecno Spark 6 Go 5,000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, देखे कीमत और specs

इस फोन के साथ टेक्नो ने 100 दिनों के अंदर स्क्रीन रिप्लेसमेंट का ऑफर दिया है, ऐसे में अगर किसी कारणवश इस फोन की स्क्रीन टूट जाती है तो इसे बदलवा सकते हैं।

वॉटर ड्रॉपर नॉच डिस्प्ले वाले इस फोन में कई धांसू खूबियां हैं, जिनकी वजह से यह 10,000 रुपये से कम के रेंज के फोन में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो सकती है।

Tecno Spark 6 Go Launched In India With 5,000 MAh Battery, MediaTek A25  SoC: Check Price, Specs, Availability

इस बजट फोन में 6.52 इंच का एचडी+ टीएफटी डिस्प्ले लगा है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है।

यह फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड है। टेक्नो स्पार्क 6 गो में 5000 एमएएच की बैटरी लगी है, जिसके बारे में कंपनी तरह-तरह के दावे कर रही है।

वहीं टेक्नो स्पार्क 6 गो के कैमरा सेटअप की बात करें तो इस बजट मोबाइल में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। टेक्नो के इस फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

Share This Article