65 Inch TV Options: जब TV की बात आती है तो अपने घर में हर कोई ऐसा TV रखना चाहता है जो बड़ा हो, सस्ता हो और उसमे सारे फीचर्स मौजूद हो।
लेकिन सबसे बड़ी चिंता की बात होती है की ऐसा TV कहा से मिलेगा जिसमें की सारी सुविधाएं उपलब्ध हो। तो हम यहां आपके लिए हाई Perform देने वाले 65 इंच के 4K स्मार्ट TV के कई सारे Option लेकर आये हैं।
इनमें Set Top Box, Blue Ray Player, Gaming Console को कनेक्ट करने के लिए 3 HDMI पोर्ट साथ ही हार्ड ड्राइव और कई USB डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए 2 USB पोर्ट लगे हैं।
इन TV में Online कंटेंट को 178 डिग्री Wide viewing Angle से भी देखा जा सकता है। Crystal-clear Dolby sound output देने के लिए इन स्मार्ट TV में स्पीकर और बिल्ट-इन सबवूफर लगे आते हैं। इनमें 64-बिट क्वाड कोर प्रोसेसर लगा है, जिससे TV हाई परफॉर्मेंस देते हैं।
इनका बेज़ेल-लेस डिज़ाइन है। VRR के लिए स्मार्ट TV में ऑटो लो लेटेंसी मोड भी दिया गया है। इनकी डिस्प्ले का 60 हर्ट्ज और 120 हर्ट्ज Refresh Rate है।
सभी TV का A+ ग्रेड पैनल है और बेहतर एंटरटेमेंट के लिए इनमें Netflix, Prime Video, Zee5, SonyLIV, YouTube, Spotify, Hotstar जैसे ऐप्स का सपोर्ट मिलता है।
Hisense 65 inches 4K Ultra HD Smart LED Google TV
4K Ultra HD Resolution वाले इस स्मार्ट TV का 120 हर्ट्ज हाई Refresh Rate है। इसमें ऑनलाइन कंटेंट को 178 डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल से भी देखा जा सकता है।
बेहतरीन Sound Quality के लिए इसमें JBL 2.1 चैनल स्पीकर सिस्टम और JBL 25 वॉट का पावरफुल सबवूफर आता है, जिससे 61 वॉट आउटपुट मिलता है।
TV का Bezel-less Floating Display Design है। इस गूगल में Chromecast, Miracast, DLNA, MEMC और VRR के लिए ऑटो लो लेटेंसी मोड की सुविधा दी गई है साथ ही कनेक्टिविटी के लिए काफी सारे पोर्ट भी TV में लगे हैं। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 48,999 है।
OnePlus 65 inches LED Smart Android 4K TV
हाई परफॉर्म देने वाले इस स्मार्ट TV में Set Top Box, Blue Ray Player, Gaming Console को कनेक्ट करने के लिए 3 HDMI पोर्ट साथ ही हार्ड ड्राइव और कई USB डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए 2 USB पोर्ट लगे हैं। इस TV में स्पीक नाउ के साथ Hands-Free Voice Vontrol Feature दिया गया है साथ ही इसमें किड्स मोड और गेम मोड भी दिया गया है।
इस Best TV का बेज़ेल-लेस डिज़ाइन है साथ ही यह हाई ब्राइटनेस और बेहतर कलर इफ़ेक्ट देता है। TV में OnePlus Connect 2.0, OxygenPlay 2.0 और Data Saver Plus जैसी सुविधाएँ आती हैं। यूज़र्स ने भी इसे High Ratings दी है। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 49,999 है।
Sony Bravia 65 inches 4K Ultra HD Smart LED Google TV
हाई परफॉर्म देने वाले इस स्मार्ट TV का X1 4K प्रोसेसर है। 65 इंच स्मार्ट एलईडी TV एक्सटर्नल नॉइज-फ्री और डिटेल-बूस्टेड Experience देता है। इसमें कलर और कंट्रास्ट का परफेक्ट कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है, जिससे आपका Experience मजेदार हो जाता है। इस गूगल TV में Watchlist, Voice Search, Google Play, Chromecast जैसे फीचर्स आते हैं।
Smart LED TV 4K HDR टेक्नोलॉजी के साथ आता है और इसमें Clear, Vibrant और नेचुरल पिक्चर क्वालिटी मिलती है। सबसे ख़ास बात, Fast Moving Sequences में भी स्मूथ और शार्प डिटेल में दिखने के लिए इसमें मोशनफ्लो XR100 फीचर भी मिल जाता है। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 77,990 है।
TCL 65 inches 4K Ultra HD Smart LED TV
इस 4K गूगल TV में इन-बिल्ट वाई-फाई, स्क्रीन मिररिंग की सुविधा दी गई है साथ ही 2GB RAM और 16 GB ROM भी इसमें मिलती है। स्मार्ट TV में 64-बिट क्वाड कोर प्रोसेसर आता है साथ ही Netflix, Prime Video, Disney+Hotstar जैसे Application भी इसमें दिए गए हैं। इसमें TV शोज़ को 178 डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल से भी देखा जा सकता है।
इस LED Smart TV का A+ ग्रेड पैनल है और इसमें AI पिक्चर इंजन 2.0 , डॉल्बी ऑडियो, HDR 10, 4K Upscaling, Dynamic Color Enhancement, Micro Dimming Technology और कई लेटेस्ट फीचर्स आते हैं। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 49,990 है।
Vu 65 inches 4K Ultra HD Smart Android QLED TV
हाई रेटिंग्स वाले इस स्मार्ट TV में Netflix, Prime Video, Zee5, SonyLIV, YouTube, Spotify, Hotstar, Google Play Movies और TV, Browser जैसे Application दिए गए हैं साथ ही Wi-Fi, USB, Ethernet, HDMI जैसे Connectivity के ऑप्शन भी 65 Inch TV में आते हैं। 800 निट्स पीकिंग ब्राइटनेस के साथ आ रहा 4K क्यूएलईडी TV बेस्ट ऑप्शन है।
इसमें अरमानी गोल्ड 4.1 स्पीकर और बिल्ट-इन सबवूफर के साथ के साथ Crystal-Clear Sound Output मिलता है। TV में क्रिकेट, सिनेमा और AI मोड भी आते हैं। TV का Quad-core Processor है। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 79,999 है।