New feature in WhatsApp: WhatsApp पर आए दिन नए-नए फीचर्स की सौगात मिलती रहती है, जो यूज़र्स की सहूलियत में इज़ाफा करते हैं। अब कंपनी एक और खास feature पेश करने जा रही है, जिससे यूज़र्स की एक बड़ी समस्या का हल हो जाएगा।
WhatsApp पर जल्द ही नया इन-ऐप डायलर फीचर आने वाला है, जो सीधे ऐप के अंदर ही डायलिंग पैड उपलब्ध कराएगा।
अब तक, अगर आपको किसी को कॉल करनी होती थी और उसका नंबर आपके Phone Contacts में नहीं था, तो पहले आपको उस नंबर को कॉन्टैक्ट लिस्ट में ऐड करना पड़ता था।
इसके बाद ही आप उस नंबर पर WhatsApp से कॉल कर सकते थे। लेकिन इस नए इन-ऐप डायलर फीचर के आने से, आप किसी भी नंबर को सीधे WhatsApp से ही डायल कर सकेंगे, बिना उसे Contacts में ऐड किए।
इस बात की जानकारी WABetaInfo ने दी है, जिन्होंने स्क्रीनशॉट शेयर करके दिखाया कि ये फीचर कैसे दिखेगा और काम करेगा। इसमें यूज़र्स को फोन नंबर एंटर करने के बाद उसे नए Contact के रूप में सेव करने या मौजूदा Contact में ऐड करने का ऑप्शन मिलेगा, बिलकुल वैसे ही जैसे फोन डायलपैड के साथ होता है।
डायलर स्क्रीन में एक Messaging Shortcuts भी उपलब्ध होगा, जिससे यूज़र्स उस नंबर पर तुरंत मैसेज भेज सकेंगे जिसे वे डायल करना चाहते थे।
फिलहाल, ये नया इन-ऐप डायलर फीचर कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है जो Google Play Store से WhatsApp बीटा का लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल कर चुके हैं। आने वाले दिनों में यह फीचर और भी यूज़र्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
डायलर स्क्रीन में एक Messaging Shortcuts भी उपलब्ध होने की बात बताई गई है, जो यूज़र्स को उस फोन नंबर पर तुरंत एक मैसेज भेजने की अनुमति देता है जिसे वे शुरू में डायल करना चाहते थे लेकिन इसके बजाय उन्होंने मैसेज करना चुना.
बता दें कि ये नया इन-ऐप डायलर फीचर कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है जो Google Play Store से एंड्रॉयड के लिए WhatsApp बीटा के लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करते हैं, और आने वाले दिनों में ये और भी लोगों के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा.