Twitter को एक और झटका, भारत के बाद अब रूस ने भी बनाया नया IT कानून

Digital News
2 Min Read

मास्को: माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर को एक और झटका लगा है। ऐसा लगता है कि इन दिनों उसके बुरे दिन चल रहे हैं।

भारत में कानूनी सुरक्षा गंवाने के बाद अब रूस ने भी उस पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक नए सख्त आईटी कानून पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।

इस कानून के तहत ट्विटर, गूगल समेत तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और आईटी कंपनियों को रूस में अपने ऑफिस खोलने होंगे।

गुरुवार को रूसी सरकार की ओर से जारी एक दस्तावेज में यह बात कही गई है। पुतिन सरकार के इस कदम को गूगल समेत तमाम आईटी कंपनियों पर पकड़ मजबूत करने के लिए उठाया गया कदम माना जा रहा है।

हाल ही में रूस ने कुछ सामग्री को अवैध घोषित किया था और उसे डिलीट न करने वाली कंपनियों पर भारी जुर्माना लगाया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके साथ ही रूस ने गूगल के खिलाफ एक नया केस शुरू कर दिया है, जिसमें उस पर पर्सनल डेटा विधेयक के प्रावधानों के उल्लंघन का आरोप है।

रूस की इस कार्रवाई को लेकर फिलहाल गूगल की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है। भारत में भी केंद्र सरकार ने 26 मई से नए आईटी नियमों को लागू किया है।

इसे लागू न करने के चलते ट्विटर की लीगल इम्युनिटी खत्म हो गई है। ऐसे में उसके प्लेटफॉर्म पर शेयर होने वाली किसी भी आपत्तिजनक सामग्री के लिए उसे भी जिम्मेदार माना जाएगा और उसके खिलाफ भी केस फाइल हो सकता है।

अब तक भारत में ट्विटर के खिलाफ यूपी और दिल्ली समेत 4 प्राथमिकी दर्ज हो चुकी हैं।

Share This Article