3 हजार से कम में कहीं नहीं मिलेगी ऐसी Smartwatch! कम कीमत के साथ दमदार फीचर्स

Central Desk

Budget Smartwatches Under Rs 3000: कम बजट में बढ़िया डिजाइन और शानदार फीचर्स वाली Smartwatch खरीदना चाहते हैं? तो आज हम आपको 3 हजार रुपये से भी कम कीमत में आने वाले कुछ बढ़िया मॉडल्स के बारे में बताएंगे।

एक नॉर्मल वॉच से लेकर Smartwatch का होना Technology की बदौलत मुमकिन हुआ है। अब आप महज 1 हजार रुपये खर्च करके एक स्मार्टवॉच पा सकते हैं।

3 हजार से कम में कहीं नहीं मिलेगी ऐसी Smartwatch! कम कीमत के साथ दमदार फीचर्स TECHNOLOGY NEWS Budget Smartwatches Under Rs 3000 You won't find such a Smartwatch anywhere for less than Rs 3,000! Powerful features with low price

हालांकि अलग-अलग Smartwatch अलग-अलग जरूरतों को पूरा करती हैं।बेशक कीमत कम है लेकिन ये मॉडल्स दमदार फीचर्स के साथ आते हैं।

Amazfit Bip 3:

3 हजार से कम में कहीं नहीं मिलेगी ऐसी Smartwatch! कम कीमत के साथ दमदार फीचर्स TECHNOLOGY NEWS Budget Smartwatches Under Rs 3000 You won't find such a Smartwatch anywhere for less than Rs 3,000! Powerful features with low price

कीमत की बात की जाए तो Amazfit Bip 3 की कीमत 1,999 रुपये है। दूसरे नंबर पर Amazfit Bip 3 आती है। Amazfit Bip 3 में बड़ी 1.69 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें Apple वॉच जैसा डिजाइन है। स्मार्टवॉच में वाटर रेसिस्टेंस के लिए 5ATM रेटिंग दी गई है।

Sports Mode के लिए क्रिकेट समेत 60 स्पोर्ट्स मोड सपोर्ट करता है। हालांकि इसमें जीपीएस ट्रैकिंग नहीं है। यह एक Global Heart Rate Sensor से लैस है। इसके अलावा यह यूजर्स की नींद को भी ट्रैक कर सकता है।

boAt Xtend:

3 हजार से कम में कहीं नहीं मिलेगी ऐसी Smartwatch! कम कीमत के साथ दमदार फीचर्स TECHNOLOGY NEWS Budget Smartwatches Under Rs 3000 You won't find such a Smartwatch anywhere for less than Rs 3,000! Powerful features with low price

कीमत की बात की जाए तो boAt Xtend की कीमत 1,799 रुपये है। फीचर्स और Specification की बात की जाए तो boAt Xtend में 1.69 इंच की टच डिस्प्ले दी गई है। यह रोटेबल क्राउन वाली वॉच है जो कि देखने में एप्पल वॉच जैसी लगती है।

हालांकि इस वॉच में GPS ट्रैकिंग नहीं मिलता है। इस वॉच में हार्ट रेट सेंसर, SpO2 सेंसर और बिल्ट इन Amazon Alexa सपोर्ट दिया गया है। यह Watch Android और iOS डिवाइसेज को सपोर्ट करती है।

itel Icon 3

3 हजार से कम में कहीं नहीं मिलेगी ऐसी Smartwatch! कम कीमत के साथ दमदार फीचर्स TECHNOLOGY NEWS Budget Smartwatches Under Rs 3000 You won't find such a Smartwatch anywhere for less than Rs 3,000! Powerful features with low price

कंपनी ने इससे पहले itel Icon 2 को लॉन्च किया था. अब कंपनी ने इसके अगले वर्जन को पेश किया है. itel Icon 3 कम कीमत में एक अच्छी स्मार्टवॉच है. इसमें 2-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है.

समें कंपनी ने Always on display feature भी दिया है. नेविगेशन के लिए इसमें फंक्शनल क्राउन बटन दिया गया है. इसमें आपको 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड और 150 से ज्यादा Watch फेस दिए गए हैं. इसकी कीमत भी 2 हजार रुपये से कम रखी गई है.