भारत में सबसे सस्ता मिलेगा Nothing year 1

Digital News
3 Min Read

नई दिल्ली: नथिंग कंपनी ने अपने पहले प्रॉडक्ट की लॉन्च डेट की पुष्टि कर दी है। कंपनी ग्लोबल लॉन्च इवेंट के साथ ईयर 1 को भारत में भी पेश करेगी।

भारत और दूसरे ग्लोबल मार्केट में अपने पहले प्रॉडक्ट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी 27 जुलाई को एक इवेंट का आयोजन करेगी।

कंपनी ने हाल ही में आने वाले ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स (टीडब्ल्यूएस) के अहम डीटेल्स का खुलासा किया था। लॉन्च से पहले भारत में डिवाइस की कीमत का खुलासा किया गया है।

जानें नथिंग ईयर 1 की कीमत, फीचर्स के बारे में सबकुछ। जैसा कि हमने बताया कि नथिंग ईयर 1 को ग्लोबली 27 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा।

ऑफिशल लॉन्च इवेंट से पहले कंपनी ने टीडब्ल्यूएस की भारत में कीमत का खुलासा कर दिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

नथिंग ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि ईयर 1 की कीमत 99 यूरो (करीब 10,200 रुपये) के आसपास होगी।

टेक क्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, टीडब्ल्यूएस को अमेरिका में 99 डॉलर (करीब 7,400 रुपये) में लॉन्च किया जाएगा।

ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में नथिंग ईयर 1 टीडब्ल्यूएस की कीमत थोड़ी कम होगी। कंपनी के भारत में वाइस प्रेजिडेंट और जनरल मैनेजर मनु शर्मा ने पुष्टि की है कि डिवाइस को देश में 5,999 रुपये में लॉन्च किया जाएगा।

उन्होंने खुलासा किया कि नथिंग कनेक्टेड प्रॉडक्टस का अपना ईकोसिस्टम क्रिएट करने के इरादे से भविष्य में टीडब्ल्यूएस से इतर दूसरे प्रॉडक्ट्स भी लॉन्च करेगी।

इन टीडब्ल्यूएस में एक ट्रांसपेरेंट डिजाइन दी जाएगी और इसमें ऐक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन फीचर होगा। कंपनी ने कहा कि टीडब्ल्यूएस में बाहरी शोर हटाने के लिए तीन माइक्रोफोन्स दिए जाएंगे।

नथिंग ने इससे पहले घोषणा की थी कि ईयर 1 के लिए फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी की गई है।

ई-कॉमर्स दिग्गज अपने ग्राहकों को यह ईयरफोन फ्री डिलिवरी और नो-कॉस्ट ईएमआई पर उपलब्ध कराएगी। बैटरी का चार्जिंग केस भी बीआईएस पर बाद में देखा गया था।

इन डिवाइसेज को मॉडल नंबर बी181-सी और बी181-1 के साथ पावर बैंक कैटिगिरी में लिस्ट किया गया था।

ईयर 1 के डिजाइन की बात करें तो इसमें कान्सेप्ट 1 की झलक दिख सकती है, जिसे मार्च 2020 में टीज किया गया था।

इससे पहले मॉडल नंबर बी 181 के साथ यह डिवाइस ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स पर लिस्ट किया जा चुका है।

Share This Article