नई दिल्ली: हम आपके लिए कुछ ट्रूली वायरलेस ईयरफोन या ईयरबड्स की जानकारी लाए हैं जिनकी कीमत 1,000 रुपये से कम है। साथ ही इनकी साउंड क्वालिटी भी दमदार है।
इसकी वास्तविक कीमत तो 2,499 रुपये है लेकिन इसे 1,600 रुपये के भारी डिस्काउंट के साथ मात्र 899 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
यह मेड इन इंडिया ब्लूटूथ इयरफोन है। इसमें हाई-फाई ऑडियो और बिल्ट-इन माइक दिया गया है। साथ ही इसमें ब्लूटूथ 5 भी दिया गया है।
8 एमएम डायनेमिक ड्राइवर्स के साथ इसमें वॉयस अस्सिटेंट सपोर्ट भी उपलब्ध कराया गया है। इसके प्लेबैक टाइम की बात करें तो यह 4 घंटे का है।
वहीं, चार्जिंग केस के साथ 8 घंटे का एक्सटेंडेड प्लेटाइम है। यह काफी लाइटवेट है और स्वेट/वॉटर ड्रॉप्स रेस्सिटेंट है। इसके साथ 1 साल की वारंटी दी गई है।
इसकी वास्तविक कीमत तो 4,999 रुपये है लेकिन इसे 4,201 रुपये के भारी डिस्काउंट के साथ मात्र 798 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
इसमें डीप बास 13एमएम स्पीकर दिया गया है। इसमें 24 घंटे का प्लेटाइम उपलब्ध कराया गया है। यह डॉलफिन डिजाइन के साथ आता है।
यह ब्लूटूथ 5.0 के साथ आता है। सिरी और गूगल को इससे एक्सेस किया जा सकता है। इसके साथ 6 महीने की वारंटी दी गई है।
इसकी वास्तविक कीमत तो 2,849 रुपये है लेकिन इसे 1,850 रुपये के भारी डिस्काउंट के साथ मात्र 999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
इसमें डीप बास 13एमएम स्पीकर दिया गया है। इसमें 18 घंटे तक का प्लेटाइम उपलब्ध कराया गया है। यह कॉल फंक्शन और वॉयस अस्सिटेंट फीचर के साथ आता है।
यह ब्लूटूथ 5.0 के साथ आता है। यह एंड्रॉइड और iOS के साथ कंपेटिबल है। यह कॉम्पैक्ट और स्टाइलिश केस के साथ आता है।
इसके साथ 1 साल की वारंटी दी गई है। इसकी वास्तविक कीमत तो 2,499 रुपये है लेकिन इसे 1,700 रुपये के भारी डिस्काउंट के साथ मात्र 799 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
यह डिजिटल डिस्प्ले चार्जिंग केस के साथ आता है। साथ ही यह आईपीएक्स5 रेटिंग के साथ आता है जो इसे स्वेटप्रूफ और स्पलैशप्रूफ बनाती है।
यह अल्ट्रा स्टाइलिश और स्लीक डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इसके साथ 1 साल की वारंटी दी गई है।
इसकी वास्तविक कीमत तो 2,655 रुपये है लेकिन इसे 1,956 रुपये के भारी डिस्काउंट के साथ मात्र 699 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसमें इन-बिल्ट माइक दिया गया है।
साथ ही यह आईपीएक्स4 स्वेटप्रूफ रेटिंग के साथ आता है। यह 6 घंटे का सिंगल प्लेटाइम देता है। यह स्नग फिट और स्मार्ट लॉक के साथ आता है जो इसे गिरने से या एक्सरसाइज करते समय बचाता है।
यह सभी डिवाइसेज जैसे स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, पीसी, टैबलेट्स, स्मार्ट टीवी के साथ कंपेटिबल है।
मालूम हो कि आज के समय में हर दूसरे व्यक्ति को गानें सुनने या फिर गेम खेलने की लत होती है। यह कई यूजर्स में देखा भी गया है।
चाहें वो ऑफिस में काम कर रहे हैं या फिर मेट्रो में ट्रैवल कर रहे हों, उनके कान में ईयरफोन्स या ईयरबड्स लगे ही रहते हैं।
देखा जाए तो आजकल ट्रूली वायरलेस हेडफोन्स या ईयरबड्स का चलन है। यह बेहद ही कॉम्पैक्ट होते हैं।