Fun Features will be Available on WhatsApp : दुनिया भर में करोड़ो यूजर्स व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। WhatsApp भी इन दिनों कई नए शानदार Features Add कर रहा है। इसी बीच अब कंपनी ने कॉल इफेक्ट्स और फिल्टर्स के लिए AR (Augmented reality) फीचर भी रोलआउट करना शुरू कर दिया है।
यह फीचर यूजर्स के Video calling experience को और ज्यादा मजेदार बनाने का काम करता है। इस फीचर की मदद से यूजर कॉलिंग के दौरान रियल-टाइम में अपने अपीयरेंस को कस्टमाइज कर सकेंगे। Whatsappमें आए इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है। WABetaInfo ने इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।
नए फीचर में मिलेगा क्या कुछ खास?
शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए रोलआउट किए जा रहे नए टूल्स को देख सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार नए टूल्स की मदद से यूजर चल रही वीडियो कॉल के दौरान ही अपने लुक को चेंज कर सकेंगे।
साथ ही यह टूल वीडियो फीड के ओवरऑल कलर टोन को भी चेंज करने का ऑप्शन देता है। इतना ही नहीं, वॉट्सऐप अब यूजर्स को बैकग्राउंड Editing Tools भी ऑफर कर रहा है। इसकी मदद से यूजर अपने आसपास की चीजों को ब्लर या रिप्लेस कर सकेंगे। इसके लिए कंपनी एक प्री-सेट बैकग्राउंड ऑफर कर रही है।
वीडियो फीड की लाइटिंग क्वॉलिटी भी कर सकेंगे इंप्रूव
नए फीचर्स की लिस्ट में लो-लाइट मोड टॉगल भी दिया गया है। इसकी मदद से आप वीडियो फीड की लाइटिंग क्वॉलिटी को इंप्रूव कर सकते हैं। साथ ही Whatsapp में अब एक टच-अप मोड भी आ गया है, जो यूजर की अपियरेंस को और पॉलिश करता है।
ध्यान रहे कि वीडियो कॉलिंग के दौरान फीड, कलर टोन या किसी भी नए टूल को अगर आप यूज करते हैं, तो वॉट्सऐप इस सेटिंग को Automatically याद रखेगा। यह बार-बार सारी सेटिंग्स को दोहराने के झंझट से यूजर्स को छुटकारा देने का काम करेगा।
कंपनी ने कुछ दिन पहले इस फीचर को वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.16.7 के यूजर्स के लिए रोलआउट किया था। अब यह वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS 24.17.10.74 के लिए रिलीज हुआ है। बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद कंपनी इसके स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए Roll Out करेगी।