Google Pixel 5A की कीमत हो सकती है करीब 33,000 रुपये

Digital News
2 Min Read

नई दिल्ली: गूगल पीक्सल 5ए Google Pixel 5A के बारे में अप्रैल महीने में कंपनी यह कंफर्म कर दिया था कि इस वर्ष पीक्सल 5ए को लॉन्च किया जाएगा।

एक रिपोर्ट के अनुसार, गूगल पीक्सल 5ए की कीमत 450 डॉलर यानी करीब 33,000 रुपये हो सकती है।

हालांकि, कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। यह फोन रबड़ फिनिश के साथ पेश किया जा सकता है।

साथ ही इसमें 4680 एमएएच की बैटरी दी जाने की उम्मीद है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है।

फोन में 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध कराया गया है। यह फोन एंड्रॉइड 11 पर काम करेगा जिसे जल्द ही एंड्रॉइड 12 का अपडेट दिया जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

गूगल पीक्सल 5ए में 6.4 इंच का एफएचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2340 है।

इसमें रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। गूगल पीक्सल 5ए में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है।

इसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का होगा जिसका अपर्चर एफ/1.7 है। दूसरा 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है।

फोन में 4680 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है जो 18डब्ल्यू फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

हालांकि, यह साफ नहीं कहा जा सकता है कि कंपनी गूगल पीक्सल 5ए को भारत में लॉन्च करेगी या नहीं।

फ्रंट कैमरा की बात करें तो फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ आने की उम्मीद है।

यह फोन आईपी67 रेटिंग के साथ आता है। साथ ही यह वॉटर और स्वेट रेस्सिटेंट है।

Share This Article