WhatsApp का शानदार अपडेट, अब WhatsApp के जरिए दूसरे Apps पर भी कर सकेंगे चैटिंग

WhatsApp पर आए दिन कोई ना कोई अपडेट आता रहता है। वहीं अब WhatsApp में यूजर्स को एक शानदार फीचर मिलने वाला है। यह शानदार वॉट्सऐप यूजर्स को थर्ड पार्टी Apps जैसे टेलीग्राम, सिग्नल, iMessage और गूगल मेसेज पर मेसेजिंग और कॉल की सुविधा देगा।

Digital Desk
2 Min Read

Great update of WhatsApp : WhatsApp पर आए दिन कोई ना कोई अपडेट आता रहता है। वहीं अब WhatsApp में यूजर्स को एक शानदार फीचर मिलने वाला है। यह शानदार वॉट्सऐप यूजर्स को थर्ड पार्टी Apps जैसे टेलीग्राम, सिग्नल, iMessage और गूगल मेसेज पर मेसेजिंग और कॉल की सुविधा देगा।

अभी फिलहाल मेटा ने वॉट्सऐप में इस सर्विस को इंटीग्रेट करने का प्लान शेयर किया है।

Meta ने शेयर किया एक फोटो

कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि वह यूजर की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को मेनटेन रखने वाली Technology पर काम कर रही थी। साथ ही मेटा ने एक फोटो शेयर करके यह भी दिखाया कि वॉट्सऐप और मेसेंजर पर थर्ड पार्टी चैट्स कैसी दिखेंगी।

जानिए इस फीचर में क्या होगा खास

- Advertisement -
sikkim-ad

मेटा ने कहा कि थर्ड पार्टी चैट्स के बारे में यूजर्स को नोटिफाइ करने के लिए Whatsapp और मेसेंजर में नए नोटिफिकेशन बनाए गए हैं। यह यूजर को नए मेसेजिंग ऐप से आने वाले मेसेज के बारे में नोटिफाइ करेंगे।

खास बात है कि इसमें यूजर यह तय कर सकेंगे कि वे किस थर्ड पार्टी APP से मेसेज रिसीव करना चाहते हैं। मेटा के अनुसार यूजर सारे मेसेज को एक ही इनबॉक्स में देख सकेंगे।

अगर यह फीचर आता है तो वाकई में यूजर्स के लिए यह काफी सुविधाजनक होगा।

Share This Article