iphone पर गेम खेलना पड़ गया भारी, चुकाने पड़े लाखों रुपये

Digital News
2 Min Read

नई दिल्ली: एक शख्स को आईफोन पर गेम खेलना बहुत भारी पड़ गया। बदले में उस शख्स लाखों रुपये चुकाने पड़े।

जानकारी के अनुसार, 41 वर्षीय मुहम्मद मुर्तजा को बेटे को स्मार्टफोन पर गेम खेलने की बुरी लत है, जिसका उन्हें हर्जाना चुकाना पड़ा है।

यह मामला यूके का है। जहां मुहम्मद मुताजा के 7 साल के बच्चे ने ड्रेगन्स: राइज ऑफ बर्क गेम में अपने पिता के लगभग 1.3 लाख रुपये खर्च कर दिये।

आशा ने गेम का इन ऐप परचेज ऑप्शन यूज करके एक लाख से ज्यादा का ट्रांजैक्शन कर लिया। वो भी सिर्फ एक घंटे में।

एक रिपोर्ट के अनुसार, इस 7 साल के बच्चे ने आईफोन पर ड्रेगन्स: राइज ऑफ बर्क गेम के फ्री वर्जन को खेलते-खेलते 1,800 डॉलर (लगभग 1.3 लाख रुपये) का बिल बना दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस बच्चे ने गेम खेलते समय इन-ऐप खरीदारी की थी। पैरेंट्स को इस बात की जानकारी तब मिली, जब उन्हें 1800 डॉलर का बिल 29 ईमेल रिसीप्ट के रूप में मिला।

एप्पल आईटयून्स के इतने बड़े बिल आने के बाद बच्चे के पिता को अपनी कार टोयोटा आयगो बेचनी पड़ी।

इसके साथ ही, उन्होंने इस बारे में एप्पल स्टोर पर शिकायत भी दर्ज करा दी। शिकायत दर्ज होने के बाद उन्हें 287 डॉलर का रिफंड दिया गया।

हालांकि, इस रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया है कि बच्चे ने किस तरह ऑथेंटिकेशन को बायपास किया।

Share This Article