Honor Magic 6 Pro launched in India : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor ने भारतीय मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन Honor Magic 6 Pro लॉन्च कर दिया है।
Honor Magic 6 Pro को शानदार Flagship Processor, बेहतरीन कैमरा और दमदार बैटरी के साथ पेश किया गया है। तो चलिए आपको बताते हैं Honor Magic 6 Pro के शानदार फीचर्स और शानदार कैमरा क्वालिटी के बारे में विस्तार से।
15 अगस्त को Amazon पर इसकी पहली SALE
बताते चलें इसकी पहली सेल 15 अगस्त को Amazon पर होगी। साथ ही ये कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। Smartphone No-Cost EMI पर भी आता है। इसे 7500 रुपये की मंथली EMI पर आप खरीद सकते हैं।
जानिए Honor Magic 6 Pro की कीमत
Honor Magic 6 Pro को कंपनी ने सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है। इसके 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये है। ये फोन दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और ग्रीन में आता है।
Honor Magic 6 Pro के शानदार स्पेसिफिकेशंस
Honor Magic 6 Pro में 6.8-inch का OLED LTPO कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 5000 Nits है। इसमें Dolby Vision का सपोर्ट मिलता है। फोन NanoCrystal Shield के साथ आता है, जिससे Screen की मजबूती बढ़ जाती है।
स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें Honor C1+ चिप का भी इस्तेमाल किया गया है, जिससे बेहतर Connectivity मिलती है। डिवाइस 180MP के टेलीफोटो कैमरा के साथ आता है, जो 100X जूम सपोर्ट करता है।
मिलेगा 50MP का मेन लेंस
इसमें 50MP का मेन लेंस और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है। स्मार्टफोन Honor AI मोशन के साथ आता है। फ्रंट में भी कंपनी ने 50MP का सेल्फी कैमरा दिया है।
डिवाइस को पावर देने के लिए 5600mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W की Fast Charging Support करता है। इसमें 66W की वायरलेस चार्जिंग मिलती है। ये Andorid 14 पर बेस्ड Magic OS 8.0 पर काम करता है। इसमें IP68 रेटिंग मिलती है।