नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन मार्केट में हॉनर एक्स20 5जी Honor X20 5G को 12 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा।
फोन के नाम से पता चलता है कि यह हॉनर एक्स20 सीरीज का दूसरा फोन होगा। यह जानकारी स्वयं कंपनी ने दी है।
इससे पहले इस सीरीज के तहत जून महीने में हॉनर एक्स20 एसई लॉन्च किया था। हॉनर एक्स20 5जी को लेकर कुछ खबरें सामने आ रही हैं।
साथ ही कंपनी ने एक पोस्टर भी जारी किया है जिसके अनुसार, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा और ड्यूल-सेल्फी कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।
इस फोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है।
हॉनर ने चीन की माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वैबो पर एक पोस्टर शेयर किया है जिसमें हॉनर एक्स20 5जी के बारे में जानकारी दी गई है।
इस फोन को चीन में 12 अगस्त को शाम 7.30 बजे जो कि भारतीय समयानुसार शाम के 5 बजे होता है, लॉन्च किया जाएगा।
इसमें फोन दो कलर में नजर आ रहा है जिसमें से एक ब्लू और दूसरा पर्पल है। फोन में पिल-शेप्ड पंच-होल कटआउट है जिसके अनुसार, फोन में ड्यूल फ्रंट कैमरा दिए जा सकते हैं।
हालांकि, ये सेंसर कितने मेगापिक्सल के होंगे इसकी जानकारी नहीं दी गई है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा।
साथ ही पोस्टर से पता चला है कि फोन में 66डब्ल्यू फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 120एचझेड रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया जा सकात है।
यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है।इसके अलावा टिप्सटर ईवान ब्लास ने हॉनर एक्स20 5जी को लेकर रेंडर्स भी शेयर किए हैं।
इसके मुताबिक, फोन ब्लैक कलर में भी आ सकता है।फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर दिया जाएगा।
इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का हो सकता है। साथ ही दो अन्य सेंसर्स की जानकारी नहीं मिली है।