नई दिल्ली:Technology टेक्नोलॉजी की मदद से दूर बैठा इंसान पास हो गया है, खाना घर पर आ जाता है, शॉपिंग घर बैठे हो जाती है, बैंकों के काम घर बैठे होते हैं और यहां तक कि कार भी घर बैठे खरीद सकते हैं।
सब कुछ ऑनलाइन घर बैठे किया जा सकता है। इस वक़्त में हमारे सहूलियत के हिसाब से बहुत कुछ बदल गया है।
जिस काम को करने के लिए कभी हमें घंटों लंबी कतारों में लगा रहना पड़ता था वो घर बैठे आसानी से मुमकिन हो जाते हैं।
अब ऐसे में जब सब कुछ ऑनलाइन हो रहा है तो साइबर क्रिमिनल्स की नजर लोगों पर बनी रहती है और वह जालसाजी का मौका तलाशते हैं। ऑनलाइन ऐप्स के लिए सभी किसी न किसी पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं, जैसे आप फोन, ई-मेल, सोशल मीडिया और बैंकिंग समेत ऐप्स के लिए पासवर्ड बनाते हैं।
पासवर्ड बनाना कोई आसान काम नहीं है और इसे बनाते वक्त काफी ध्यान देना चाहिए, क्योंकि आपकी थोड़ी-सी लापरवाही आपको नुकसान पहुंचा सकती है।
आज हम आपको कुछ पासवर्ड के बारे में बता रहे हैं जो कि सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं।
जी हां, अगर आप भी किसी ऐसे ही पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उसे तुरंत बदल दें और थोड़ा कठिन मगर याद रखने योग्य पासवर्ड का इस्तेमाल करें।
आज के समय में इन पासवर्ड का बहुत इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसे में इनका इस्तेमाल करना खतरे से खाली नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जालसाज इन 10 पासवर्ड की मदद से आपके निजी डाटा पर हाथ साफ कर सकते हैं।
साइबर सिक्योरिटी सेंटर द्वारा बीते वर्ष में सबसे ज्यादा उपयोग में लिए जाने वाली पासवर्ड की सूची जारी की गई है।
उसमें बताया गया है कि ज्यादातर लोग इस प्रकार के सामान्य पासवर्ड का उपयोग करते हैं और ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि याद रखने में आसानी हो।
मगर इस प्रकार का कदम मुश्किल में डालने वाला भी साबित हो सकता है।
ये हैं वो पासवर्ड
123456
123456789
Qwerty
Password
111111
12345678
Abc123
1234567
passwordi
12345
अब आप इन पासवर्ड के बारे में जान गए हैं तो भूलकर भी इन पासवर्ड का अपने लिए इस्तेमाल न करें और अगर आप वर्तमान में इनका इस्तेमाल कर रहे हैं तो जल्द से जल्द ही इन्हें बदलकर कोई कठिन पासवर्ड बनाए।
साइबर सुरक्षा आज के समय में बहुत जरूरी विषय हो गया है तो हमेशा सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है