अगर स्मार्ट वॉच के शौकीन हैं तो इस वॉच को जरूर देख लें, एक बार चार्ज कर 7 दिनों तक..

Noise ने अपनी एक और शानदार और लेटेस्ट स्‍मार्टवॉच Noise ColorFit Ultra 3 Luminary भारतीय मार्केट में लॉन्‍च कर दी है।

Digital Desk
3 Min Read

Noise ColorFit Ultra 3 Luminary Launched in Indian Market: Noise ने अपनी एक और शानदार और लेटेस्ट स्‍मार्टवॉच Noise ColorFit Ultra 3 Luminary भारतीय मार्केट में लॉन्‍च कर दी है।

इस स्‍मार्टवॉच में 1.96 इंच का एमोलेड डिस्‍प्‍ले दिया गया है। साथ ही इसमें Functional rotating crown भी मिल जाता है। इसके अलावा Always on display की भी सुविधा मिलेगी।

अगर स्मार्ट वॉच के शौकीन हैं तो इस वॉच को जरूर देख लें, एक बार चार्ज कर 7 दिनों तक..  If you are fond of smart watch then definitely check out this watch, one charge lasts for 7 days..

इस लेटेस्ट वॉच के डायल को बनाने में मेटल का इस्तेमाल किया गया है। वहीं इसके कलर ऑप्शन की बात करें तो नई नॉइस वॉच कई सारे कलर्स में उपलब्ध है। दावा किया जा रहा है कि एक बार चार्ज करने के बाद यह 7 दिनों तक आसानी से चल जाती है।

Noise ColorFit Ultra 3 Luminary Price, Availability

Noise ColorFit Ultra 3 Luminary की कीमत 2,999 रुपये है। यह 6 कलर्स- जेट ब्‍लैक, फॉरेस्‍ट ग्रीन, स्‍पेस ब्‍लू, ऑलिव ग्रीन, विंटेज ब्राउन और सिल्‍वर ग्रे में ली जा सकती है।

- Advertisement -
sikkim-ad

Noise ColorFit Ultra 3 Luminary Specifications

अगर स्मार्ट वॉच के शौकीन हैं तो इस वॉच को जरूर देख लें, एक बार चार्ज कर 7 दिनों तक..  If you are fond of smart watch then definitely check out this watch, one charge lasts for 7 days..

Noise ColorFit Ultra 3 की तीन सबसे अहम खूबियां हैं। यह मैटलिक डायल के साथ आती है। फंक्‍शनल क्राउन इसमें दिया गया है। ऑलवेज ऑन डिस्‍प्‍ले का सपोर्ट है। इसका स्‍ट्रेप्‍स, लेदर, सिलिकॉन, नायलॉन और मेटल में आता है।

वॉच में 1.96 इंच का AMOLED डिस्‍प्‍ले है, जिसका रेजॉलूशन 410 x 502 पिक्‍सल्‍स है। इसमें ब्‍लूटूथ 5.3 का सपोर्ट है, जिससे ब्‍लूटूथ कॉलिंग की सुविधा मिल जाती है। डायल पैड भी वॉच में मिलता है और आप रिसेंट कॉल हिस्‍ट्री देख पाते हैं।

अगर स्मार्ट वॉच के शौकीन हैं तो इस वॉच को जरूर देख लें, एक बार चार्ज कर 7 दिनों तक..  If you are fond of smart watch then definitely check out this watch, one charge lasts for 7 days..

दावा है कि Noise ColorFit Ultra 3 की बैटरी सिंगल चार्ज में 7 दिनों तक चल जाती है। cloud की मदद से वॉच फेसेज लगाए जा सकते हैं। नॉइस की वॉच में कई हेल्‍थ फीचर्स दिए गए हैं। यह 24 घंटे आपके हार्ट रेट को Monitor करती है। ब्‍लड में ऑक्‍सीजन का पता लगाती है। नींद और तनाव को भी ट्रैक करती है।

वॉच में तमाम नोटिफ‍िकेशन भी मिल जाते हैं, जिनमें मौसम की जानकारी प्रमुख है। वॉच से कैमरा कंट्रोल हो सकता है। म्‍यूजिक कंट्रोल हो सकता है और Calculator use किया जा सकता है। 110 से ज्‍यादा Sports Mode इस वॉच में हैं। IP 68 रेटिंग के साथ यह आती है यानी पानी और धूल से होने वाले नुकसान से बची रह सकती है।

Share This Article