नई दिल्ली: जानीमानी कंपनी लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला जुलाई के अंत में मोटो एग 20 सीरीज लॉन्च कर सकती है। इसके टॉप-लाइन वेरिएंट की कुछ स्पेसिफिकेशन्स भी लीक हुई हैं।
कहा जा रहा है कि इस फोन में 4230 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। साथ ही इसमें तीन रैम-स्टोरेज वेरिएंट दिए जा सकते हैं।
ट्विटर के एक टिप्सटर मुकुल शर्मा ने मोटोरोला एग 20 प्रो की टेना लिस्टिंग शेयर की है। यह एंड्रॉइड 11 के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें 4230 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।
इस फोन में 6 जीबी रैम, 8 जीबी रैम और 12 जीबी रैम वेरिएंट दिया जा सकता है।
वहीं, 128 जीबी स्टोरेज, 256 जीबी स्टोरेज और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी दिया जा सकता है।
मोटो एग 20 प्रो का डायमेंशन 163.3एक्स76.1एक्स7.9एमएम और वजन 190 ग्राम हो सकता है।
लिस्टिंग के अनुसार, फोन में 4 कैमरा दिए जा सकते हैं जिनमें तीन रियर कैमरा और एक फ्रंट कैमरा शामिल होगा। इस फोन का कैमरा कितने मेगापिक्सल का होगा यह जानकारी नहीं मिली है।
लीक्स के अनुसार, फोन में 4500 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। लेकिन टेना लीस्टिंग के अनुसार, फोन में 4230 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।
मोटो एग 20 सीरीज के तहत तीन मॉडल्स लॉन्च किए जा सकते हैं जिनमें मोटो एग 20 , मोटो एग 20 लाइट और मोटो एग 20 प्रो शामिल होने की उम्मीद है।
पिछले महीने मोटो एग 20 प्रो की कुछ स्पेसिफिकेशन्स भी लीक हुई थीं जिसके अनुसार, फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिए जाने की बात कही गई थी।
इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2400×1080 है। इसका रिफ्रेश रेट 120एचझेड है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर और 12 जीबी तक रैम से लैस हो सकता है।
वहीं, 512 जीबी तक की स्टोरेज दी जा सकती है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिए जाने की उम्मीद है जिसका प्राइमरी सेंसर 108 मेगापिक्सल हो सकता है। वहीं, 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होने की उम्मीद है।