Whatsapp New Feature: मेटा के स्वामित्व वाले instant Multimedia Messaging App WhatsApp ने सबसे बड़ी समस्या को खत्म कर दिया है।
WhatsApp ने एक नया अपडेट रिलीज किया है जिसके बाद Default Media File की फॉर्मेट एचडी हो गई है।
आमतौर पर हम जब भी किसी को कोई फोटो या वीडियो भेजते हैं तो HD Select करना पड़ता है, लेकिन अब यह डिफॉल्ट रूप से एचडी होगा। बता दें कि इसी साल मार्च में WhatsApp ने एचडी फोटो-वीडियो का सपोर्ट रिलीज किया था।
क्या होगा नया
दरअसल मौजूदा WhatsApp फीचर आपको वॉट्सऐप से किसी फोटो या वीडियो को HD क्वॉलिटी में भेजने का ऑप्शन देता है। लेकिन आपको हर बार फोटो और वीडियो की क्वॉलिटी HD सेलेक्ट करनी होती है।
अगर आप सेलेक्ट नहीं करते हैं, तो वॉट्सऐप अपने हिसाब से लोअर क्वॉलिटी में फोटो और वीडियो को सेट करके भेज देता है। लेकिन नए अपडेट के बाद आप खुद तय कर पाएंगे कि आपको हमेशा किस Quality में फोटो और वीडियो को भेजना है।
अगर आप चाहते हैं कि WhatsApp से भेजे जाने वाले सारे फोटो और वीडियो को HD क्वॉलिटी में भेजा जाएं, तो आप सेटिंग में जाकर HD क्वॉलिटी सेलेक्ट कर पाएंगे। इसके बाद आपकी ओर से भेजे जाने वाले सारे वॉट्सऐप फोटो और Video HD quality में जाएंगे।
किस क्वॉलिटी में भेज पाएंगे फोटो और वीडियो
बता दें कि HD क्वॉलिटी में फोटो और वीडियो भेजने का फीचर पिछले साल पेश किया गया था। इसमें यूजर्स वीडियो और फोटो को 480 पिक्सल से 720 पिक्सल में भेज पाएंगे।
वॉट्सऐप की ओर से प्रोफाइल फोटो और Status Update के लिए HD क्वॉलिटी नहीं ऑफर की जाती है। WhatsApp से 64MB के वीडियो को शेयर किया जा सकेगा। ध्यान देने वाली बात यह भी कि अगर HD क्वॉलिटी में फोटो और वीडियो शेयर करते हैं, तो आपका ज्यादा डेटा खर्च होगा।