Google Fitbit Ace Lte Smartwatch: Fitbit ने अपनी Latest Smartwatch Fitbit Ace LTE को Launch कर दिया है। कंपनी ने इस वॉच को खासतौर पर 7 साल और उससे ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए Design किया है।
Fitbit Ace LTE में कई Interactive Games, Callingऔर लोकेशन ट्रैकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं जो बच्चों को एक्टिव रखने और उन्हें सेफ रखने में काफी मददगार साबित हो सकते हैं।
कैसा है वॉच का डिजाइन
वॉच की Body Design की बात करें तो इसे स्टेनलेस स्टील और प्लास्टिक से बनाया गया है। इस वॉच के चारों ओर प्लास्टिक के बम्पर भी लगे हुए जिससे अगर बच्चे खेलते हुए या कुछ तूफानी काम करते हुए गिर भी जाएं तो भी इस वॉच का बाल भी बांका नहीं होगा।
सिर्फ इतना ही नहीं इसके स्क्रीन में Gorilla Glass को कोटिंग भी लगा हुआ मिलेगा, जिससे स्क्रीन की टूटने की संभवाना न के बराबर हो जाती है। ये वॉच 41। 04 x 44। 89 mm के OLED डिस्प्ले के साथ मार्केट में आएगी।
एक नजर डालते हैं इसकी खासियत पर
इस हैंड वॉच में Qualcomm Snapdragon W5 का प्रोसेसर लगा हुआ मिलेगा। इसमें 2GB Ram और 32GB इन्टरनल स्टोरेज शामिल है।
Battery
बात करें इसकी बैटरी कि तो इसमें 328mAh की बैटरी लगी जिसे सिर्फ 70 मीनट में फूल चार्ज किया जा सकता है। ये अच्छा बैटरी बैकअप देता है। साथ ही ये फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
Color Varient
ये वॉच Wear Os पर काम करता है जिसे Android और ios दोनों तरह के फोन के साथ यूज किया जा सकता है। वॉच दो Color Variant Spicy और माइल्ड के साथ मार्केट में आनेवाला है।
अब बात कर लेते हैं इसके कूल फीचर्स की
• ये वॉच गेम खेलने का ऐसा मजा देगी जिसे कोई भी भूला नहीं पाएगा। इसमें कई 3D गेम्स इंस्टॉल किये गए हैं जो बच्चों के हिलने-डुलने पर चलते हैं।
• ये वॉच, वॉच पहनने वाले शख्स की हर तरह की एक्टिविटी को ट्रैक करती है, यानी ये बच्चों के लिए कूदने से लेकर लुका-छिपी खेलने तक लगभग सभी तरह के Activity को ट्रैक करेगी।
• इसके जरिए आप कॉलिंग, मैसेजिंग और लोकेशन शेयरिंग भी आसानी से कर सकते है।
• साथ ही इसमें इंटरैक्टिव 3D गेम्स लाइब्रेरी का भी ऑप्शन दिखने को मिलेगा।
• वॉच के होम स्क्रीन पर एक यूनिक ‘Noodle Activity रिंग देखने को मिलेगा, जिसके जरिए जैसे ही आपका बच्चा अपने डेली गोल तक पहुंचेगा नूडल उनकी प्रोग्रेस को Celebrate कर उन्हें खुश कर देगा।
• यह आपके फिटनेस को भी ट्रैक करेगा।