नई दिल्ली: जानीमानी कंपनी नोकिया अपने नोकिया जी 50 फोन को जल्द कर सकती है। इसे सितंबर महीने में कुछ चुनिंदा मार्केट्स में लॉन्च किया जा सकता है।
इस फोन की कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन लीक हुई थीं। इस फोन को अब चीन की सर्टिफिकेशन साइट टेन्ना पर देखा गया है।
यह फोन 5जी आधारित होगा। खबरों के अनुसार, इसे भारत में भी लॉन्च किया जाएगा।
टेन्ना लिस्टिंग के अनुसार, फोन का मॉडल नंबर टीए-1361 है। इसमें 6.82 इंच की एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी जा सकती है।
यह 720×1640 पिक्सल के साथ आता है। लिस्टिंग के अनुसार, इसके डायमेंशन्स 173.83×77.68×8.85एमएम और वजन 220 ग्राम होता है।
यह फोन 2 जीबी रैम, 4 जीबी रैम, 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम ऑप्शन में आ सकता है।
वहीं, इसमें 64 जीबी स्टोरेज, 128 जीबी स्टोरेज, 256 जीबी स्टोरेज और 512 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है। इसकी स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
नोकिया जी 50 को एंड्रॉइड 11 के साथ पेश किया जा सकता है। यह 2जीएचझेड ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 480 5जी प्रोसेसर दिया जा सकता है।
इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है। फोन का प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जा सकता है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल-सिम सपोर्ट, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ, जीपीएस, एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसे ब्लू और मिडनाइट सन कलर में खरीदा जा सकता है।
नोकिया जी 50 की कीमत यूके में जीबीपी 207 यानी करीब 20,800 रुपये है। यह इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।
वहीं, इसके 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत एयूडी 477 यानी करीब 25,700 रुपये है।
टेन्ना लिस्टिंग के अनुसार, 720पी वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमता दी जा सकती है।
इसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है नोकिया जी 50 में 4850 एमएएच बैटरी दी जा सकती है।