Nothing’s new CMF Buds 2 launched :Nothing के सब-ब्रांड CMF ने अपने नए ईयरबड्स CMF Buds 2 को बिना किसी बड़े ऐलान के मार्केट में उतारा है। इन ईयरबड्स में कंपनी ने बैटरी लाइफ पर खास ध्यान दिया है, जो 55 घंटे तक का बैकअप देने का दावा करती है।
इसके अलावा, 48dB हाइब्रिड एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC), Bluetooth 5.4 कनेक्टिविटी, और SBC व AAC कोडेक सपोर्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं। आइए जानते हैं इसकी कीमत और अन्य खास फीचर्स के बारे में।
CMF Buds 2 की कीमत
CMF Buds 2 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है और ये तीन रंगों – ओरेंज, डार्क ग्रे, और लाइट ग्रीन में उपलब्ध हैं। अमेरिका में इनकी कीमत 59 डॉलर (लगभग 5,000 रुपये) और यूके में 39 GBP (लगभग 4,500 रुपये) है।
CMF Buds 2 के स्पेसिफिकेशन्स
CMF Buds 2 में चार्जिंग केस पर कस्टमाइजेबल डायल दिया गया है, जिससे वॉल्यूम और प्लेबैक को नियंत्रित किया जा सकता है। इस डायल को Nothing X ऐप के जरिए अपनी पसंद के अनुसार सेट किया जा सकता है। ईयरबड्स में सिंगल PMI (Polymethacrylimide) ड्राइवर और Ultra Bass Technology 2.0 के साथ स्पेशल ऑडियो इफेक्ट्स दिए गए हैं।
कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.4 और 6 माइक वाला सेटअप है, जो 48dB हाइब्रिड ANC और क्लियर वॉइस टेक्नोलॉजी 3.0 के साथ बेहतर कॉलिंग अनुभव देता है। बैटरी की बात करें तो ये सिंगल चार्ज पर 55 घंटे तक चल सकते हैं, और 10 मिनट के क्विक चार्ज से 7.5 घंटे का बैकअप मिलता है।
अन्य फीचर्स में ChatGPT इंटीग्रेशन, टच कंट्रोल, डुअल कनेक्शन, और लो-लैग मोड शामिल हैं। ईयरबड्स IP55 रेटिंग के साथ आते हैं, जबकि चार्जिंग केस को IPX2 रेटिंग मिली है।