One Plus 12 GB RAM वाला पावरफुल स्मार्टफोन लांच

Digital News
2 Min Read

नई दिल्ली: वनप्लस ने अपने हाल ही में लॉन्च हुए वनप्लस 9आर को नए अवतार में लॉन्च कर ‎दिया है।

कंपनी ने वन प्लस 9अरी स्मार्टफोन का नया कलर वेरिएंट लॉन्च किया है। नए कलर वेरिएंट का नाम ‎किनक्यू है, जो कि दिखने में ग्रीन कलर का है।

वनप्लस 9 सीरीज़ के वनप्लस 9आर को इसी साल मार्च 2021 में लॉन्च किया था, और उस समय कंपनी ने वनप्लस 9 आर का सिर्फ ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन पेश किया था।

जानकारी के मुता‎बिक कंपनी ने फिलहाल फोन के नए वेरिएंट को चीन में लॉन्च किया है, और इसे 24 मई से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया जाएगा! इसके बैक पैनल पर एजी ग्लास है, जो फोन को फिंगरप्रिंट्स से बचाता है।

वनप्लस 9 में 6.55 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

जिसका रिफ्रेश रेट 120 हटर्ज का है. यूज़र्स को वनप्लस 9आर में एंड्रायड 11 पर बेस्ड ऑक्सीजन ओएस 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम और स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलेगा।

फोन में 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। फोन स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट से लैस है।

क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का सोनी प्राइमरी सेंसर, 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस मौजूद है, इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

वनप्लस 9आर के 8जीबी रेम की कीमत 39,999 रुपए और इसके 12जीबी रेम मॉडल की कीमत 43,999 रुपए है।

पावर के लिए इस फोन में 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो कि 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, 5जी और यूएसबी टाइप-सी जैसे ऑप्शन मिलते हैं।

Share This Article