नई दिल्ली: पिछले काफी समय से यूजर्स को वनप्लस नोर्ड एन 200 5जी का इंतजार था। अमेरिकी यूजर्स के लिए अब यह इंतजार खत्म गया है।
वनप्लस नोर्ड एन 200 5जी को अमेरिकी मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। भारतीय यूजर्स को इस फोन का इंतजार अभी-भी करना होगा।
बता दें कि यह फोन वनप्लस एन100 का अपग्रेडेड वेरिएंट बताया जा रहा है। इसमें कई खास फीचर्स मौजूद हैं।
इसमें 90 हर्ट्ज डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 5000 एमएएच की बैटरी और 18डब्ल्यू फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
इस फोन को फिलहाल अमेरिका और कनाडा तक ही सीमित रखा गया है। ऐसे में यह फोन भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिली है।
वनप्लस नोर्ड एन 200 5जी के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 239.99 डॉलर यानी करीब 17,600 है। कनाडा में इसकी कीमत सीएडी 319.99 यानी करीब 19,300 रुपये है।
इसे सिंगल ब्लू क्वान्टम कलर में उपलब्ध कराया गया है। इसमें 6.49 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है।
इसमें 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर लैस है।
फोन को एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। यह 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।
इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18डब्ल्यू फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। दूसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और तीसरा 2 मेगापिक्सल के मोनोक्रोम सेंसर है।
सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। अमेरिका और कनाडा में इसकी सेल 25 जून से वनप्लस डॉट काम वेबसाइट पर आयोजित की जाएगी।
इसके अलावा इस फोन को बेस्ट बाई, अमेजन और बीएंडएच द्वारा भी खरीदा जा सकेगा।