नई दिल्ली: पेटीएम आईपीओ के जरिए बाजार से 21,800 करोड़ रुपए (3 अरब डॉलर) जुटाने की तैयारी में है। मामले से जुड़े सूत्र ने बताया कि कंपनी की दिवाली के आसपास आईपीओ लाने की योजना है।
अगर यह सफल रहता है तो देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। अभी यह उपलब्धि कोल इंडिया के नाम है, जिसने 2010 में आईपीओ से 15,000 करोड़ रुपए जुटाए थे।
पेटीएम के बोर्ड की शुक्रवार को होने वाली बैठक में आईपीओ को औपचारिक रूप से मंजूरी दी जाएगी। हालांकि कंपनी ने इस संबंध में किसी टिप्पणी से इनकार कर दिया।
सूत्र के मुताबिक उसका लक्ष्य इस आईपीओ के जरिए अपनी बाजार पूंजी 25 से 30 अरब डॉलर पहुंचाना है।
पेटीएम के आईपीओ संचालन के लिए जिन बैंकों को चुना गया है, उनमें मॉर्गन स्टैनली, सिटी ग्रुप, जेपी मॉर्गन चेज एंड कंपनी शामिल हैं।
इनमें मॉर्गन स्टैनली की दावेदारी सबसे ज्यादा मजबूत है। जून के अंत या जुलाई से इसकी प्रक्रिया तेज हो सकती है।