Poco F6 5G Smartphone Launched : भारत में पोको ने F-Series का नया हैंडसेट लॉन्च किया है। Smartphone का नाम Poco F6 5G Smartphone है।
वहीं इस Smartphone में क्वालकॉम का नया Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है।
भारत में 4nm Octa-Core Chipset के साथ आने वाला यह पहला फोन है। Poco F6 5G में 5000mAh बैटरी, 90W फास्ट चार्जिंग और 50MP Dual Rear Camera Setup जैसी खूबियां दी गई है।
Poco F6 5G के फिचर्स
Poco F6 5G Smartphone डुअल सिम सपोर्ट करता है। यह फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड HyperOS के साथ आता है। पोको ने फोन में 3 बड़े ऐंड्रॉयड और 4 साल तक Security Update देने का वादा किया है।
Poco F6 5G में 6.67 इंच 1.5K (1,220×2,712 पिक्सल) रेजॉलूशन AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ तक है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 446ppi है।
डिस्प्ले HDR10+, Dolby Vision और Widevine L1 सपोर्ट करती है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 2400 निट्स है और डिस्प्लेCorning Gorilla Glass Victus Protection के साथ आती है। हैंडसेट में 4nm स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट और 12 GB तक RAMदी गई है। फोन में 512 GB तक स्टोरेज मौजूद है।
पोको के इस हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.9 और इलेक्ट्रोनकिस इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (EIS) व ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50 MP प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। फोन में रियर पर 8 MP Sony IMX355 Ultra-wide Angle Camera भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 MP OV20B फ्रंट कैमरा भी है।
Poco F6 5G में 512 GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी मिलती है जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
कंपनी ने फोन में 120W का एडेप्टर दिया है। डिवाइस का डाइमेंशन 160×74.4×7.8mm और वज़न 179 ग्राम है। हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है।
पोको के इस हैंडसेट में Dolby Atmos और Hi-Res सर्टिफिकेशन सपोर्ट के साथ Hybrid Dual Stereo Speakers मिलते हैं। फोन IP64-रेटेड डस्ट व स्प्लैश-रेजिस्टेंट हैं।
कनेक्टिविटी के लिए पोको के इस फोन में 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, GPS/ A-GPS, Galileo और USB Type-C port जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में Accelerometer, Ambient Light Sensor, E-Compass, Gyroscope, IR Blaster और Proximity Sensor दिए गए हैं।
Poco F6 5G की किमत
Poco F6 5G Smartphone के 8 GB RAM व 256 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये है। वहीं 12 GB RAMव 256 GB स्टोरेज वेरियंट को भारत में 31,999 रुपये और 12 GB RAMव 512 GB स्टोरेज वेरियंट को 33,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। यह फोन ब्लैक और टाइटेनियम कलर में 29 मई से ई-कॉमर्स वेबलाइट Flipkart पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
बैंक ऑफर् व Exchange Discount के साथ ग्राहक Poco F6 5G के 8 GB RAM व 256 GB स्टोरेज वेरियंट को 25,999 रुपये, 12 GB RAM व 256 GB स्टोरेज वेरियंट को 27,999 रुपये और 12 GB RAMव 512 GB Storage Variant को 29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।