Poco ने लॉन्च किया शानदार फीचर्स के साथ बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन, इसकी कैमरा क्वालिटी देखकर आप हो जाएंगे हैरान

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Poco ने भारतीय मोबाइल बाजार में अपना लेटेस्ट हैंडसेट Poco M6 Plus 5G लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन लेटेस्ट Snapdragon 4 Gen 2 AE चिप, 120Hz रिफ्रेश रेट्स, 108MP कैमरा और 5,030mAh की बैटरी के साथ बजट सेगमेंट में आया है।

Digital Desk
3 Min Read

Poco M6 Plus 5G launched : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Poco ने भारतीय मोबाइल बाजार में अपना लेटेस्ट हैंडसेट Poco M6 Plus 5G लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन लेटेस्ट Snapdragon 4 Gen 2 AE चिप, 120Hz रिफ्रेश रेट्स, 108MP कैमरा और 5,030mAh की बैटरी के साथ बजट सेगमेंट में आया है।

Poco M6 Plus 5G की कीमत

Poco M6 Plus 5G को दो वेरिएंट 6GB RAM/128GB और 8GB RAM/128GB स्टोरेज में पेश किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत की बात करें तो 11,999 रुपये है, जिसमें 6GB RAM मिलती है।

Poco ने लॉन्च किया शानदार फीचर्स के साथ बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन, इसकी कैमरा क्वालिटी देखकर आप हो जाएंगे हैरान  Poco launches budget friendly smartphone with great features, you will be surprised to see its camera quality

वहीं 8GB RAM वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये है। वहीं पहली सेल में 1 हजार रुपये का Additional Discount भी मिलेगा। इसके लिए SBI, HDFC और ICICI बैंक के कार्ड इस्तेमाल करना होगा।

जानिए Poco M6 Plus 5G के शानदार स्पेसिफिकेशंस

Poco M6 Plus 5G में 6.79 inch LCD डिस्प्ले दिया है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट्स और Corning Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसमें 2400 x 1080 pixel मिलते हैं। इसकी ब्राइटनेस 550Nits है। इस हैंडसेट में बैक पैनल पर भी ग्लास इस्तेमाल किया गया है ।

- Advertisement -
sikkim-ad

Poco ने लॉन्च किया शानदार फीचर्स के साथ बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन, इसकी कैमरा क्वालिटी देखकर आप हो जाएंगे हैरान  Poco launches budget friendly smartphone with great features, you will be surprised to see its camera quality

वहीं Poco M6 Plus 5G में लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 AE चिपसेट का इस्तेमाल किया है, जिसके साथ Adreno A613 GPU का इस्तेमाल किया है। ऐसे में यह ग्राफिक्स से संबंधित टास्क को आसानी से कर सकता है।

Poco M6 Plus 5G की बैटरी और OS

Poco ने लॉन्च किया शानदार फीचर्स के साथ बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन, इसकी कैमरा क्वालिटी देखकर आप हो जाएंगे हैरान  Poco launches budget friendly smartphone with great features, you will be surprised to see its camera quality

Poco M6 Plus 5G में 5,030mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 33W के फास्ट चार्जर के साथ चार्ज किया जा सकता है। यह चार्जर बॉक्स के साथ आता है। यह Android 14 बेस्ड HyperOS पर काम करता है। कंपनी ने बताया है कि 2 साल के लिए OS अपडेट मिलेगा और 4 साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा।

बेहद ही कमाल है Poco M6 Plus 5G का कैमरा सेटअप

Poco M6 Plus 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें प्राइमरी कैमरा 108MP का है, जो Samsung ISOCELL HM6 सेंसर के साथ आता है। इसमें 2MP Macro sensor दिया है। सेल्फी और Video Calling के लिए इसमें 13MP का sensor दिया है।

Share This Article