नई दिल्ली: भारत में चीन की रियलमी कंपनी अपनी लेटेस्ट और पावरफुल रियलमी जीटी 5जी सीरीज को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने 18 अगस्त को इस सीरीज को पेश कर सकती है।
रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने आस्क माधव सीरीज में रियलमी जीटी 5जी सीरीज की लॉन्च तारीख की पुष्टि की है।
इतना ही नहीं, कंपनी ने यह भी कंफर्म किया है कि कंपनी भारत में रियलमी जीटी मास्टर एडीशन को भी लॉन्च करेगी।
आइए आपको दोनों ही हैंडसेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करते हैं। रियलमी जीटी 5जी लांच डेट इन इंडिया की बात करें तो इस हैंडसेट को भारतीय बाजार में 18 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा।
इस फ्लैगशिप मॉडल के साथ इसी दिन कंपनी अपने मास्टर एडिशन को भी उतारा जाएगा।
रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने आस्क माधव सीरीज में इस इस बात का संकेत दिया है कि रियलमी जीटी 5जी की भारत में कीमत 30 हजार रुपये से ऊपर होगी।
इतना ही नहीं, दोनों ही रियलमी मोबाइल्स के भारतीय वर्जन में ग्लोबल वेरिएंट वाले ही स्पेसिफिकेशन दिए जाएंगे।
फोन दो स्टोरेद वेरिएंट में आता है और रियलमी जीटी 5जी स्मार्टफोन की चीनी मार्केट में कीमत 12 जीबी रैम+ 256 जीबी वेरिएंट का दाम सीएनवाय 3399 (लगभग 39,000 रुपये) है।
यूरोप में 8 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट का दाम ईयूआर 449 (लगभग 39,850 रुपये) है।
12 जीबी रैम/256 जीबी वेरिएंट की कीमत ईयूआर 599 (लगभग 53,200 रुपये) है।
यूरोप में स्मार्टफोन की कीमत आमतौर पर स्थानीय करों और शुल्कों के कारण अधिक होती है लेकिन हम भारतीय बाजार में डिवाइस की कीमत कम होने की उम्मीद कर सकते हैं।
फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रेगन 888 एसओसी के साथ तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ अमोलेड डिस्प्ले भी दी गई है।
फोन में 4500 एमएएच बैटरी है जो 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में स्नैपड्रेगन 778जी एसओसी के साथ 64 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।
फोन में 4300 एमएएच बैटरी जान फूंकने के लिए मौजूद है जो 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।