नई दिल्ली: चाइनीज कंपनी रियलमी ने वैश्विक बाजार के लिए रियलमी जीटी मास्टर एडीशन Reality GT Neo Enhanced Edition को लॉन्च कर दिया है और अब कंपनी एक नए फोन पर काम कर रही है।
इस प्रीमियम मिड-रेंज सीरीज में जल्द ही रियलमी जीटी नियो इन्हेस्ड एडीशन शामिल किया जाएगा।
इसका स्टैंडर्ड वेरिएंट मार्च महीने में लॉन्च किया गया था। अब इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स लीक हुई हैं।
रियलमी जीटी नियो इन्हेस्ड एडीशन को लेकर चीन की माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वेबो पर कुछ डिटेल्स शेयर की गई थी।
इसकी टाइमलाइन को रिवील नहीं की गई है लेकिन टिप्सटर ने इस फोन के सभी फीचर्स रिवील कर दिए हैं।
इसमें बताया गय़ा है कि रियलमी जीटी नियो इन्हेस्ड एडीशन में अपग्रेडेड प्रोसेसर दिया जाएगा। बाकी के फीचर्स स्टैंडर्ड वेरिएंट जैसे ही रहेंगे।
इसमें 128 जीबी स्टोरेज और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया जा सकता है।
इसमें 6.43 इंच का सैमसंग ई4 अमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2400 होगा।
इसका रिफ्रेश रेट 120 एचझेड है। इसमें इंटीग्रेटेड इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।
इस फोन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आता है।
साथ ही डॉल्बी एटमस सपोर्ट भी दिया गया है। फोन में प्राइमरी सेंसर 64एमपी का ओमनीविजन प्राइमरी कैमरा होगा।
दूसरा 8 एमपी का सोनी आईएमएक्स355 अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर होगा। तीसरा 2एमपी मोनोक्रोम सेंसर होगा।
एक लीक के अनुसार, फोन में 16एमपी का सोनी आईएमएक्स471 सेंसर दिया जा सकता है।
रियलमी जीटी नियो इन्हेस्ड एडीशनके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,399 यानी करीब 27,400 रुपये है।
वहीं, 12 जीबी रैम वेरिएंट 2,699 यानी करीब 30,900 रुपये में उपलब्ध कराया जा सकता है। लीक के अनुसार, इसमें अपग्रेडेड प्रोसेसर दिया गया है।
इसमें स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है। साथ ही इसमें 8 जीबी रैम और 12 जीबी रैम दी जा सकती है।