40 घंटे चलने वाला ईयरबड्स लाया Realme, कीमत इतनी कम

Central Desk
2 Min Read

Realme Buds T300 True Wireless Earbuds Launch : Realme Buds T300 ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है।

Realme Narzo 60x 5G smartphone के साथ लॉन्च किए गए हैं। इनकी कीमत 2,500 रुपये से कम रखी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि केस के साथ ये 40 घंटे तक की बैटरी लाइफ दे सकते हैं।

40 घंटे चलने वाला ईयरबड्स लाया Realme, कीमत इतनी कम TECHNOLOGY NEWS Realme brings 40 hours long lasting earbuds, the price is so low

वहीं, 10 मिनट की चार्जिंग में 7 घंटे तक का प्लेबैक भी दिया जाता है। Realme के इयरफोन ब्लूटूथ 5.3 Connectivity को सपोर्ट करते हैं। चलिए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स।

Realme Buds T300 के फीचर्स

40 घंटे चलने वाला ईयरबड्स लाया Realme, कीमत इतनी कम TECHNOLOGY NEWS Realme brings 40 hours long lasting earbuds, the price is so low

- Advertisement -
sikkim-ad

Realme के Buds T300 इयरफन टाइटैनाइज्ड डायाफ्राम और HTW वायर कॉइल के साथ आते हैं। इनमें 12.4 मिमी डायनेमिक बेस ड्राइवर मौजूद है।

अगर आप इनका इस्तेमाल Realme ऐप के साथ करते हैं तो ये 360 Spatial Audio उपलब्ध करा सकते हैं। ये 50ms अल्ट्रा-लो लेटेंसी और 30dB तक एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन उपलब्ध कराते हैं। Realme Buds T300 चार माइक्रोफोन से लैस है।

Realme Buds T300 की कीमत

40 घंटे चलने वाला ईयरबड्स लाया Realme, कीमत इतनी कम TECHNOLOGY NEWS Realme brings 40 hours long lasting earbuds, the price is so low

Realme Buds T300 TWS इयरफोन को भारत में 2,299 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इन्हें Realme के ऑनलाइन स्टोर पर लिस्ट किया गया है। इन्हें ब्लैक और यूथ व्हाइट कलर में उपलब्ध कराया गया है।

इसका चार्जिंग 460mAh की बैटरी के साथ आता है। हर इयरफोन में 43mAh की बैटरी दी गई है। इस इयरफोन को चार्जिंग केस के साथ 40 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने का दावा किया गया है।

जबकि चार्जिंग केस के बिना एक बार चार्ज करने पर ये 7 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम और 4 घंटे तक फोन कॉल की सुविधा देते हैं। Realme Buds T300 केवल 10 मिनट की Quick Charging के साथ 7 घंटे तक का प्लेबैक टाइम उपलब्ध कराते हैं।

Realme Buds T300 TWS में IP55 डस्ट और वॉटरप्रूफ रेटिंग, ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी सपोर्ट दिया गया है। इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। हर Ear Buds का वजन 4.1 ग्राम है।

Share This Article