पांच लाख से ज्यादा बिके Redmi Note 10, कंपनी का दावा-50 मिनट में ‎बिक गए सारे फोन

Digital News
2 Min Read

नई दिल्ली: शाओमी कंपनी ने 49 मिनट और 52 सेकंड में 1.5 बिलियन युआन (करीब 17 अरब रुपये) का रेवेन्यू जेनरेट कर लिया।

कंपनी ने खुलासा किया है कि रेडमी नोट 10 Redmi Note 10 सीरीज स्मार्टफोन की पहली सेल में कंपनी ने 5 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेच डाले।

शाओमी ने अपने घरेलू मार्केट चीन में आयोजित 618 सेल के आंकड़े का खुलासा किया है।

चीनी टेक्लॉलजी कंपनी इस सेल में सबसे ऐक्टिव ब्रैंड बनकर उभरी है।

गौर करने वाली बात है कि यह सीरीज कुछ दिनों पहले ही चीन में लॉन्च हुई है और इसे पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया था। कंपनी इस सेल में अपने 20 नए प्रॉडक्ट्स पर छूट दे रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

शाओमी रेडमी नोट 10 और रेडमी नोट 10 प्रो को चीन में 5जी सपॉर्ट के साथ लॉन्च किया गया था।

रेडमी नोट 10 में 6.5 इंच फुल एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रे 90 हर्ट़्ज़ है। इन फोन्स में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर दिया गया है।

रेडमी नोट 10 प्रो वेरियंट में 6.6 इंच एलसीडी पैनल दिया गया है जो फुलएचडी+ स्क्रीन रेजॉलूशन से लैस है।

स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1100 चिपसेट दिया गया है। कैमरे की बात करें तो फोन में रियर पर 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ ड्यूल-कैमरा सेटअप है।

फोन में 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर है।रेडमी नोट 10 सीरीज के ये दोनों स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड एमआईयूआई 12.5 कस्टम यूजर इंटरफेस के साथ आते हैं।

हैंडसेट्स को पावर देने के लिए 5000 एमएएच बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी सपॉर्ट करती है।

बात करें प्रो मॉडल की तो इसमें 64 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के तीन रियर कैमरे दिए गए हैं।

फोन में आगे की तरफ, रेडमी नोट 10 प्रो में 16 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर जबकि रेडमी नोट 10 में 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया गया है।

Share This Article