नई दिल्ली: सैमसंग के नए स्मार्टफोन गैलेक्सी एफ 22 Samsung Galaxy F22 के लॉन्च की तारीख तय हो गई है। गैलेक्सी एफ सीरीज का यह फोन 6 जुलाई को देश में लॉन्च किया जाएगा।
कंपनी ने लॉन्च से पहले इसके स्पेसिफिकेशंस में से कुछ की भी जानकारी दी है। इस बजट स्मार्टफोन की बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी।
इस फोन में 6.4-इंच एस अमोलेड डिस्प्ले होगा। इसकी एचडी+ स्क्रीन में फ्रंट कैमरा के लिए एक वॉटर ड्रॉप नॉच कटआउट दिया गया है।
इसमें 90 एचझेड रिफ्रेश रेट स्क्रीन के लिए सपोर्ट भी है। बैक पर 48 एमपी क्वाड कैमरा सेटअप है।
इसके तीन अन्य कैमरा लेंस में 8 एमपी अल्ट्रावाइड और डेप्थ और माइक्रो के लिए 2एमपी सेंसर हो सकते हैं।
फ्लिपकार्ट पर गैलेक्सी एफ 22 की लिस्टिंग में 6000 एमएएच बैटरी का पता चल रहा है।अभी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
हालांकि, फोन में 15वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हो सकता है।परफॉर्मेंस यूनिट के बारे में डिटेल का अभी पता नहीं चला है।
ऐसी अटकलें हैं कि इस फोन में मीडियाटेक हेलियो जी80 एसओसी है। यह 4जीबी के रैम के साथ हो सकता है।
कंपनी इसके प्राइस की घोषणा 6 जुलाई को करेगी। इसकी कीमत 15,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है।