Realme Narzo N65 5G: Realme ने भारत में अपनी लेटेस्ट Realme Narzo N65 5G लॉन्च कर दिया है। इस नए फोन में Mediatek Dimension 6300 प्रोसेसर, 6GB तक RAM और 128 GB इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Realme Narzo N65 5G की कीमत
Realme Narzo N65 स्मार्टफोन के 4 GB RAM व 128 GB Storage Variant की कीमत 11,499 रुपये है। हैंडसेट के 6 GB RAM व 128 GB Storage Variant का दाम 12,499 रुपये है। Realme के इस हैंडसेट को 1000 रुपये Discount कूपन के साथ लिया जा सकता है। 31 मई से Amazon और Realme Store से खरीदा जा सकता है।
Realme Narzo N65 5G के फीचर्स
Realme Narzo N65 5G कंपनी की Narzo Series का सबसे सस्ता 5G फोन है। इस हैंडसेट में Narzo 70X और Narzo 70 वाली डिजाइन मिलती है।
Realme का नया हैंडसेट IP54 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है। Realme के इस हैंडसेट में 6.67 इंच IPS LCD स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले HD+ (1604×720 Pixel) रेजॉलूशन और 264PPI पिक्सल डेनसिटी के साथ आती है। डिस्प्ले पर बीच में एक पंच होल दिया गया है।
Realme Narzo N65 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए G57 GPU दिया गया है।
हैंडसेट में 4 GB व 6 GB इनबिल्ट RAM के साथ 6 GB तक डायनामिक RAM जैसे फीचर्स दिए गए हैं। डिवाइस में 128 GB Inbuilt Storage दी गई है जिसे Micro SD Card के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
Realme के इस हैंडसेट में डुअल-सिम सपोर्ट मिलता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, Bluetooth 5.3, GPS और USB Type 2.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 165.6 × 76.1 × 7.89mm और वज़न 190 ग्राम है।
Realme Narzo N65 5G में 50 MP Samsung JN1 कैमरा, 2 MP Secondary Sensor और LED फ्लैश मिलते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 15W क्विक चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में Reverse Charging Support भी है।
हैंडसेट में Fingerprint Sensor दिया गया है। डिवाइस में 3.5mm Audio Jack, Air Gesture, Dynamic Button, IP54 Dust और Water Resistance जैसे फीचर्स भी हैं।