Smartphone Software Update: Smartphone की उम्र अब 4 साल बढ़ जाएगी। मोबाइल बनाने वाली दो बड़ी कंपनियां Google और Samsung ने 7 साल तक के लिए Software Update करना शुरू कर दिए हैं।
पहले एप्पल ने यह सुविधा दी थी। उसके बाद Samsung और Google को भी इस रास्ते पर चलना पड़ा है।
राइट टू रिपेयर कानून के बाद स्मार्टफोन के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढी है। गूगल ने पिक्सल 8 और 8 ए में तथा सैमसंग गैलेक्सी ने 24 के लिए यह सुविधा शुरू कर दी है।
मोबाइल में Software Update करने के लिए तकनीकी प्रक्रिया को लेकर जटिलता की बात की जाती थी। लेकिन बढ़ती हुई प्रतिस्पर्धा के कारण उपभोक्ताओं के हितों को देखते हुए Smartphone की उम्र 4 वर्ष बढ़ाकर 7 वर्ष कर दी गई है।
अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोपीय संघ में राइट टू रिपेयर कानून को मान्यता दी गई है। इस कानून के तहत उपभोक्ता मोबाइल सहित अन्य गैजेट को जब मरम्मत के लिए ले जाता है। तो उसे सुधार कर देना कंपनी की जिम्मेदारी होती है।
कंपनी यह नहीं कह सकती है, कि यह मॉडल या पार्ट पुराना है। इसे रिपेयर नहीं किया जा सकता है।
Right to repair कानून बनने के बाद ई कचरे को नियंत्रित करने की दिशा में काम हो रहा है। भारत, ई कचरे का सबसे बड़ा Dumping Yard बन गया है। यहां पर 20 करोड़ से ज्यादा Electronic Gadget बेकार पड़े हुए हैं।