नई दिल्ली: गूगल के वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप यूट्यूब को गूगल प्ले स्टोर पर 10 बिलियन (1000 करोड़) डाउनलोड्स मिल चुके हैं।
यह इसलिए भी चौंकाने वाला है कि यूट्यूब के डाउनलोड्स दुनिया की कुल आबादी को भी पार कर गए।
बता दें कि इस समय विश्व की कुल जनसंख्या 7.88 बिलियन यानी कि 788 करोड़ है।
यह भी गौर करने वाली बात है कि इतने डाउनलोड्स तो सिर्फ गूगल प्ले स्टोर के हैं, इसमें एप्पल एप स्टोर शामिल नहीं है।
यूट्यूब के बाद फेसबुक दूसरा सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला ऐप है। इसे गूगल प्ले स्टोर पर 7 बिलियन (700 करोड़) डाउनलोड्स मिले।
जबकि तीसरे और चौथे पायदान पर फेसबुक के ही ऐप इन्हें 6 बिलयन (600 करोड़) और 5 बिलियन (500 करोड़) डाउनलोड्स मिल चुके हैं।
पांचवां ऐप फिर से फेसबुक के स्वामित्व वाला इनस्टेजरम रहा है, जिसे कुल 3 बिलियन (300 करोड़) डाउनलोड्स मिले।
9टू5गूगल की रिपोर्ट के मुताबिक, इंटरनेट स्पीड बढ़ने और डेटा की कीमत घटने के चलते यूट्यूब पिछले एक दशक में दुनियाभर में सबसे ज्यादा डाउनलोड और इस्तेमाल किए जाने वाला ऐप है।
इसके साथ ही 2020 के बाद से आई कोरोना महामारी के कारण भी लोगों को यूट्यूब क्रिएटर बनने और दुनिया के लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए प्रेरित किया है।
बता दें कि चाहें आप सस्ता फोन लें या महंगा, लगभग सभी एंड्रॉइड डिवाइसेस में यूट्यूब ऐप पहले से इंस्टॉल मिलता है। यह गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर, दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।
भारत में टिकटाक बैन होने के बाद, ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को लुभाने के लिए यूट्यूब ने टिकटॉक जैसा ही फीचर शार्ट शुरू किया है।
यहां आप एक मिनट से भी छोटे वीडियोज अपलोड और देख पाते हो। हाल ही में इसपर एक नया टूल सूपर थैक्न्स भी शुरू किया गया। इसके जरिए क्रिएटर्स की कमाई हो सकेगी।