Noise launches ColorFit Pulse 4 Max Smartwatch: Noise ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई स्मार्टवॉच, ColorFit Pulse 4 Max को लॉन्च किया है।
इस घरेलू कंपनी ने पहले ही ColorFit Pulse 4 को पेश किया था और अब इसका अपग्रेडेड वर्जन बाजार में उतारा है। यह स्मार्टवॉच कई बेहतरीन Features के साथ आती है, जिसमें AI बेस्ड वॉच फेस क्रिएट करने के लिए AI Create फीचर भी शामिल है।
कीमत और उपलब्धता
Noise ColorFit Pulse 4 Max की कीमत 2,499 रुपये रखी गई है। ग्राहक इसे 299 रुपये में प्री-बुक कर सकते हैं। यह स्मार्टवॉच कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और अमेजन पर उपलब्ध होगी। इसे तीन कलर ऑप्शन- काल्म सिल्वर लिंक, ब्लू और Black Link में खरीदा जा सकता है।
ColorFit Pulse 4 Max स्मार्टवॉच फीचर्स…
• इस स्मार्टवॉच में 1.96 इंच का एमोलेड ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले है, जो पहले के मॉडल ColorFit Pulse 4 के 1.85 इंच डिस्प्ले से बड़ा है। इसमें एक फंक्शनल क्राउन और 100 से ज्यादा वॉच फेस दिए गए हैं।
• यह फीचर यूजर्स को AI आधारित वॉच फेस बनाने की सुविधा देता है। साथ ही इसमें AI सर्च फीचर भी है, जिससे यूजर्स अपने सवालों के जवाब स्मार्टवॉच के डिस्प्ले को छुए बिना पा सकते हैं।
• TruSync फीचर और ब्लूटूथ v5.3 कनेक्टिविटी के साथ, यह स्मार्टवॉच बेहतर Bluetooth Calling अनुभव प्रदान करती है। यूजर्स इसमें 10 कॉन्टैक्ट्स तक सेव कर सकते हैं और हाल ही में की गई कॉल्स को एक्सेस कर सकते हैं।
• इसमें कई हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स जैसे हार्ट रेट मॉनिटर, स्ट्रैस मॉनिटर, SpO2 (blood oxygen) और Noise Health Suite शामिल हैं। साथ ही इसमें 100+ स्पोर्ट मोड भी दिए गए हैं।
• एक बार चार्ज करने पर यह स्मार्टवॉच 7 दिनों तक चल सकती है। इसे IP68 रेटिंग भी प्राप्त है, जो इसे पानी और धूल से सुरक्षित बनाती है।