AI-Powered Search Engine : जनरेटिव AI के फील्ड में प्रभुत्व की लड़ाई के बाद अब बात AI-Powered सर्च इंजन पर आ गई है। अब,ओपन AI उस सर्च इंजन की टेस्टिंग कर रहा है जिसका सभी को इंतज़ार था। ये है सर्च GPT। ये नया टूल पॉपुलर सर्च सर्विसेज की दुनिया में गूगल के प्रभुत्व को सीधे चुनौती देगा।
ओपन AI ने घोषणा की है कि सर्च GPT में खोज को सर्च रिजल्ट्स को बेहतर बनाने और सोर्सेज का हवाला देने के लिए बिजनेस पार्टनर्स से Information शामिल होगी।
ये कदम ऐसे समय उठाया गया है जब सालों तक सर्च बाजार पर अपना दबदबा कायम रखने वाले गूगल को AI टेक्नोलॉजी के तेजी से विकास के साथ तालमेल बिठाने में कठिनाई हो रही है। इस डेवलपमेंट की शुरुआत OpenAI द्वारा नवंबर 2022 में chatGPT जारी करने से हुई थी।
इसके अलावा सर्च GPTओपन AI बेस्ड माइक्रोसाफ़ट के बिंग को टक्कर देने में भी सक्षम है। OpenAI ने कहा है कि वे फिलहाल एक प्रोटोटाइप पर काम कर रहे हैं, जो अस्थायी है। हम भविष्य में इनमें से सबसे अच्छी सुविधाओं को सीधे chatGPT में इंटीग्रेट करने की योजना बना रहे हैं।
अपनी Website पर एक बयान में, कंपनी ने कहा, ‘हम सर्च GPT की टेस्टिंग कर रहे हैं, जो नए सर्च फीचर्स का एक प्रोटोटाइप है जिसे हमारे AI मॉडल की ताकत को वेब से इंफॉर्मेशन के साथ कंबाइन करने के लिए डिजाइन किया गया है।
ताकि आपको क्लियर और रिलेवेंट सोर्सज के साथ तेज और समय पर जवाब मिल सकें। हम फीडबैक पाने के लिए यूजर्स और पब्लिशर्स के एक छोटे ग्रुप के साथ लॉन्च कर रहे हैं। हालांकि ये Prototype अस्थायी है, लेकिन हम भविष्य में इन सुविधाओं में से बेस्ट को सीधे सर्च GPT में इंटीग्रेट करने की योजना बना रहे हैं।
अगर आप प्रोटोटाइप को आजमाने में रुचि रखते हैं, तो वेटलिस्ट के लिए साइन अप कर सकते हैं। सर्च GPT आपको रिलेवेंट सोर्सेज के स्पष्ट लिंक देते हुए वेब से अप-टू-डेट इंफॉर्मेशन के साथ यूजर्स के सवालों का क्विक और डायरेक्ट जवाब देने का वादा करता है। इसके अलावा यूजर्स फॉलो-अप क्वेश्चन भी पूछ सकेंगे।
बता दें कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेहद तेजी से ऑनलाइन लैंडस्केप को बदल रहा है और हर इंटरनेट यूजर्स के पर्सनल और प्रोफेशनल जीवन पर प्रभाव डाल रहा है। ओपन AI , Google, Microsoft और मेटा कुछ मेजर टेक दिग्गज हैं जो टेक्नोलॉजी के इस नए युग का नेतृत्व करने की होड़ में हैं।